Tuesday , November 19 2024

स्वयं को व भावी पीढ़ी को बचाने के लिए प्रतिज्ञा लें, अपने मन से नहीं खायेंगे एंटीबायोटिक्स…

-प्रतिज्ञा अभियान और फोटो बूथ के साथ केजीएमयू ने एएमआर जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया

सेहत टाइम्स
लखनऊ।
बस, अब और नहीं…, खुद अपने डॉक्टर मत बनिये…, छोटे-छोटे रोगों में एंटीबायोटिक्स न लें… एंटीबायोटिक्स लेनी है या नहीं, इसे योग्य चिकित्सक को तय करने दीजिये… भावी पीढि़यों के लिए इन एंटीबायोटिक्स की प्रभावशीलता बनी रहने दें… कुछ ऐसे ही संदेश देने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहल पर आयोजित किये जा रहे वैश्विक विश्व एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस जागरूकता सप्ताह (WAAW) 2024 के मौके पर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी भी अपनी भूमिका निभा रहा है। केजीएमयू ने एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस (AMR) से निपटने के लिए कई जागरूकता गतिविधियाँ शुरू की हैं। इस वर्ष की थीम, “शिक्षा दें, प्रेरित करें, अभी कार्रवाई करें।” एएमआर के बढ़ते खतरे से निपटने की तत्काल आवश्यकता पर जोर देती है।

यह जानकारी देते हुए माइक्रोबायोलॉजी विभाग की संकाय समन्वयक डॉ शीतल वर्मा ने बताया कि इस जागरूकता सप्ताह में प्रतिज्ञा अभियान और एएमआर-थीम आधारित फोटो बूथ स्थापित किए गए हैं, जो छात्रों, संकायों और समुदाय को जागरूकता फैलाने में शामिल करने के लिए हैं। ये बूथ ओपीडी, कलाम सेंटर और ट्रॉमा सेंटर में लगाए गए हैं और 18 से 24 नवंबर 2024 तक, सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खुले रहेंगे।

प्रतिज्ञा अभियान की विशेषताएँ

सभी प्रतिभागियों को एंटीबायोटिक्स के जिम्मेदार उपयोग, स्व-चिकित्सा से बचने और बेहतर संक्रमण रोकथाम प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिज्ञा लेने के लिए प्रेरित किया गया है। यह प्रतिज्ञा अंग्रेजी और हिंदी दोनों में उपलब्ध है ताकि सभी के लिए इसे सुलभ बनाया जा सके।

फोटो बूथ की विशेषताएँ

उन्होंने बताया कि इंटरएक्टिव फोटो बूथ एएमआर-थीम पर आधारित है, जिसमें लैब कोट, फेस मास्क और एंटीबायोटिक्स से संबंधित प्रॉप्स शामिल हैं। प्रतिभागियों को अपने फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करने और #FightAMR, #AMRAwarenessWeek, #StopDrugResistance और #KGMUAgainstAMR जैसे हैशटैग का उपयोग करके संदेश फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

इस बारे में माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रोफेसर एवं प्रमुख डॉ अमिता जैन ने बताया है कि इस तरह की रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से, हमारा लक्ष्य एएमआर जागरूकता को सभी के लिए रोचक और प्रभावशाली बनाना है। उन्होंने कहा कि केजीएमयू सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों से आग्रह करता है कि वे सक्रिय रूप से भाग लें और एएमआर के खिलाफ लड़ाई में शामिल हों। साथ मिलकर हम भविष्य की पीढ़ियों के लिए एंटीबायोटिक्स की प्रभावशीलता को सुरक्षित रखने में योगदान दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.