-केंद्रीय होम्योपैथिक अनुसंधान परिषद की अनुशंसा पर आयुष मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। केंद्रीय होम्योपैथिक अनुसंधान परिषद की अनुशंसा पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने बुधवार को एडवाइजरी जारी की है कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक-30 की दो गोलियां का प्रयोग तीन दिन तक सुबह खाली पेट किया जा सकता है। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि दवा लेने के साथ बचाव के अन्य उपायों को भी अपनाया जाना जरूरी है।
यह जानकारी देते हुए केंद्रीय होम्योपैथिक अनुसंधान परिषद के पूर्व सदस्य डॉ अनुरुद्ध वर्मा ने बताया कि कोरोनावायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं सामने आया है। उन्होंने बताया कि बचाव के लिए बरती जाने वाली सभी सावधानियों के साथ ही होम्योपैथिक की दवा ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक में वायरस से होने वाली बीमारियों से बचाव की दवाएं उपलब्ध हैं परंतु यह औषधियां प्रशिक्षित चिकित्सक की सलाह से ही प्रयोग करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आजकल हर जगह कोरोना वायरस की ही चर्चा है। लोग डरे हुए हैं कि कहीं वह भी इसकी गिरफ्त में न आ जाएं। सरकार एवं चिकित्सा जगत इससे बचाव एंव उपचार के उपाय खोजने में लगातार लगा हुआ है जिससे की यह वायरस ज्यादा न फैले।
कोरोना वायरस एक प्रकार का आरएनए वायरस है। इसकी खोज सन 1960 में हुई थी। यह मुख्य रूप से पशु, पक्षी और मनुष्य में संक्रमण फैलाता है। इसका संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में ऐरोसाल (ड्रापलेट) के द्वारा पहुंचता है यदि कोई संक्रमित व्यक्ति या पशु-पक्षी खांसता य छींकता है, तब यह ड्रापलेट द्वारा वायुमंडल में एरोसाल के रूप में बिखर जाता है जिसमें जब दूसरा व्यक्ति सांस लेता है या उसके शरीर का अंग संपर्क में आता है और यह किसी भी प्रकार से शरीर में प्रवेश कर जाता है तब यह अपना प्रभाव लक्षण दिखाता है।

डॉ वर्मा ने कहा कि इसके संक्रमण से मुख्य रूप से श्वसन तंत्र, पाचन तंत्र एवं प्रजनन तंत्र संक्रमित होते हैं इसके संक्रमण होने पर मनुष्य में बिल्कुल वैसे ही लक्षण मिलते हैं जैसे कि जुकाम के मरीजों में मिलते हैं इन लक्षणों में नाक से पानी बहना, गले में खराश, खांसी, सिर दर्द, बुखार आदि प्रमुख हैं यह जरूरी नहीं है कि इस तरह के लक्षण होने पर कोरोना वायरस का संक्रमण ही है इसलिये घबराएं नहीं। शुरुआती दौर में यदि इसका समुचित समुचित उपचार किया जाए तो यह ठीक अवश्य हो जाता है इसकी जांच के लिए मनुष्य की ऐसे स्थान पर जहां पर इसका एपिडेमिक हो यात्रा की गयी हो या या शक होने पर पीसीआर टेस्ट से भी पहचाना जाता है।
डॉ वर्मा ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति वायरस से संक्रमित है तो इससे पर्याप्त दूरी बना करके रखना चाहिए। ऐसे मरीजों को आइसोलेशन में रखा जाता है। स्वयं को बचाने के अन्य तरीके हैं। पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहे, विटामिन सी युक्त फल खाएं, शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली खाद्य पदार्थों का प्रयोग करें, मांस मछली और सी फ़ूड न खाएं, बाहर का खाना न खाएं, ताजा खाना खाएं, कुछ भी खाने से पहले हाथ अवश्य धुलें, और बात करते समय खांसते, छींकते समय मुंह पर मास्क लगाकर रखें या ढंकें मुँह ढंक करके रखें, सार्वजनिक स्थल पर जाने से बचें, हाथ मिलाने से बचें, हाथ को आंख-नाक और मुंह को ना छुएं, पशु वध शालाओं, पशु-पक्षी पालन गृह में जाने से परहेज करें, बाहर से आने के पश्चात, सार्वजनिक स्थल से आने के बाद हाथ साबुन से धुलें। यदि कोई रोगी है तो उसके वस्त्र, बर्तन,बिस्तर का प्रयोग ना करें।
उन्होंने कहा कि अपने आम दिनों में स्वच्छता के नियमों का पालन करें एवं सदैव स्वस्थ रहें। अभी तक इस बीमारी की कोई भी वैक्सीन य टीका नहीं बनी है ना ही कोई विशेष दवा की खोज हुई है, फिर भी कुछ चिकित्सक एंटीवायरल ड्रग देते हैं जिसका प्रभाव अभी तक स्थापित नहीं है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times