-10वां एसजीपीजीआई पोस्ट ग्रेजुएट एनेस्थीसियोलॉजी रिफ्रेशर कोर्स 21 से 27 मार्च तक

सेहत टाइम्स
लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के एनेस्थीसियोलॉजी विभाग का 10वां एसजीपीजीआई पोस्ट ग्रेजुएट एनेस्थीसियोलॉजी रिफ्रेशर कोर्स SPARC का आयोजन 21 मार्च से 27 मार्च तक किया गया है। यह कोर्स स्नातकोत्तर छात्रों के लिए उनको अपडेट करने के लिए आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम के आयोजन अध्यक्ष प्रोफेसर एसपी अंबेश हैं।
इस बारे में कोर्स आयोजित करने वाले कार्यक्रम के आयोजन सचिव व कार्यक्रम निदेशक डॉ संदीप साहू ने यह जानकारी देते हुए बताया इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य ऑपरेशन थिएटर (ओ टी), इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) दर्द और आपात स्थिति, आघात प्रबंधन (ट्रॉमा मैनेजमेंट) में रोगियों की सेवा के लिए नए तैयार हो रहे डॉक्टरों को एनेस्थीसिया में सर्वोत्तम ज्ञान और कौशल के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है। उन्होंने बताया कि 21 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित किए जा रहे रिफ्रेशर कोर्स के लिए 1050 स्नातकोत्तर एमडी, डीएनबी एनेस्थीसियोलॉजी के छात्रों को निशुल्क पंजीकृत किया गया है। इन छात्रों को प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों के लगभग 100 प्रतिष्ठित संकाय सदस्य पढ़ाएंगे।
रिफ्रेशर कोर्स का उद्घाटन आज एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमन ने किया। इस मौके पर डीन प्रो ए श्रीवास्तव, सीएमएस तथा कार्यकारी रजिस्ट्रार प्रो गौरव अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
