Friday , October 13 2023

‘नशा भारत छोड़ो’ अभियान शुरू किया अखिल विश्‍व गायत्री परिवार ने

देश के विभिन्‍न स्‍थानों पर प्रभात फेरी, वीडियो फि‍ल्‍म के जरिये दिया संदेश, व्‍यसन मुक्ति का संकल्‍प भी लिया

लखनऊ। अखिल विश्व गायत्री परिवार गायत्री तीर्थ शन्तिकुंज के प्रमुख डा0 प्रणव पण्डया के मार्ग दर्शन में पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गॅाधी के 150वें जयन्ती के अवसर पर गायत्री परिवार ने ’’नशा भारत छोड़ो’’ अभियान का शुभारंभ किया। गायत्री परिवार के प्रधान केन्द्र शांतिकुंज, हरिद्वार सहित गायत्री परिवार के देश के विभिन्न केन्द्रों ने तहसील, जिला मुख्यालयों तथा मण्डल स्तर सहित राजधानी के सार्वजनिक पार्कों में व्यसन मुक्ति प्रभात फेरी निकाली गयी तथा जहां सुविधायें उपलब्ध थीं, वहां व्यसन से होने वाले नुकसान की फिल्म दिखायी गयीं एवं डा0 प्रणव पण्डया का वीडियो संदेश सोशल नेटवर्किंग साइटों सहित केन्द्रों में प्रसारित किया गया।

 

गायत्री परिवार के मुख्य मीडिया प्रभारी उमानन्द शर्मा ने बताया कि राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकाली गयी, इसमें विशेषकर युवावर्ग बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इसी क्रम में सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छ भारत के अभियान तहत सफाई का  कार्य किया गया।

 

श्री शर्मा ने बताया आज हजरतगंज गांधी प्रतिमा के निकट जीपीओ पार्क में दोपहर 3 बजे से गायत्री परिवार के कार्यकर्ता एकात्रित हुए दीप प्रज्ज्वलन साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण हुआ। सर्वधर्म प्रार्थना हुई, व्यसन मुक्ति से होने वाले नुकसान को दर्शाने वाले संगीत एवं पोस्टरों का भी प्रदर्शन किया गया। गायत्री परिवार के वरिष्ठ प्रतिनिधियों द्वारा समाज से व्यसन मुक्त भारत बनाने की अपील की गयी तथा व्यसनमुक्ति गायत्री दीप सम्पन्न हुआ, अंत में व्यसन मुक्ति संकल्प एवं नशा भारत छोड़ो नारों के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

 

श्री शर्मा ने बताया इस कार्यक्रम में स्थानीय जोन प्रभारी अरविन्द निगम, उपजोन प्रभारी केके भारद्वाज, अशोक द्विवेदी, अमर नाथ दुबे, जिला संयोजक  सुरेन्द्र सिंह, अनिल तिवारी युवा प्रकोष्ठ के अतुल सिंह, सुधाकर सिंह तथा इन्दिरा नगर, गोमती नगर, आलमबाग, ठाकुरगंज, अलीगंज, मध्य क्षेत्र राजाजीपुरम, साउथ सिटी, सजल श्रद्धा आरोग्य धाम के क्षेत्रीय संयोजक युवा मण्डल, प्रज्ञा मण्डल, महिला मण्डल,  युवा प्रकोष्ठ के सभी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।