Wednesday , October 11 2023

लम्‍बे समय से स्‍थगित चल रहा नसबंदी शिविर फि‍र हुआ शुरू

-बीकेटी के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पर हुई 20 महिलाओं की नसबंदी

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। परिवार नियोजन के एक सशक्‍त साधन नसबंदी के लिए शिविर का आयोजन यहां बीकेटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकेटी लखनऊ में आज 6 नवम्‍बर को किया गया। इसमें 20 महिलाओं की नसबंदी की गयी।

ज्ञात हो कोविड-19 संक्रमण के कारण विगत कई माह से महिला नसबंदी शिविर का संचालन ठप हो गया था। आज आयोजित हुए नसबंदी शिविर का संचालन अधीक्षक डॉ जे पी सिंह के निर्देशन में हुआ। उन्‍होंने बताया कि कोविड 19 प्रोटोकॉल को सभी प्रोटोकॉल को लागू करते हुए शिविर का संचालन किया गया। शिविर में परिवार नियोजन के लिए प्रोत्साहित कर 20 महिलाओं की समस्त जांच करते हुए नसबंदी की गई। इस शिविर में सीएचसी बीकेटी की डॉ नाजमा एवं अन्‍य स्टाफ तथा बी एम सी अलीगंज से डॉ मौलिश्री एवं उनकी टीम उपस्थित रहीं। इनके माध्यम से नसबंदी कैंप का सफल संचालन किया गया।।