-डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में तीन दिवसीय ऐनस्थीसिया रिफ्ररेशर कोर्स सम्पन्न
सेहत टाइम्स
लखनऊ। डा0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के एनेस्थीसियालाॅजी एवं क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ऐनस्थीसिया रिफ्ररेशर कोर्स अनेकों छोटी-बड़ी जानकारियां देने के साथ 20 अप्रैल को सम्पन्न हो गया। कोर्स के दौरान प्रतिभागियों को बताया गया कि विभिन्न प्रकार की सर्जरी के समय एनेस्थीसिया दिये जाने में किन-किन बातों का ध्यान रखना है।
संस्थान के मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार के पहले दिन 18 अप्रैल को कोर्स का प्रारम्भ सांस में होने वाली समस्याओं के समाधान की जानकारी देते हुये किया गया। इसमें एसजीपीजीआईएमएस की डा0 सुरुची अम्बास्टा ने सीओपीडी, लोहिया संस्थान के डा0 वीरेन्द्र कुमार ने पीएफटी के बारे में बताया एवं डा सुजीत राय द्वारा फेफडों के कैंसर के इलाज के लिए होने वाली शल्य क्रियाओं के दौरान एनेस्थीसिया देने की विधि की विस्तृत जानकारी छात्रों को दी गयी।
इनके अतिरिक्त लीलावती अस्पताल, मुम्बई के क्रिटिकल केयर यूनिट प्रमुख डा0 जे0वी0 देवतिया द्वारा आई0सी0यू0 में भर्ती मरीजों के अच्छे उपचार के बारे में छात्रों को अवगत कराया गया। केजीएमयू की डा0 मोनिका कोहली, डा0 हेमलता एवं लोहिया संस्थान की डा0 समीक्षा पराशर द्वारा रीढ़ की हड्डी में होने वाली शल्यक्रियाओं में बेहोशी देने के दौरान बरतने वाली सावधानियों के बारे में तथा एसजीपीजीआई के पूर्व प्रोफेसर (डा0) सीके पाण्डेय द्वारा लिवर से सम्बन्धित बीमारियों के इलाज के बारे में बताया गया।
दूसरेे दिन डा0 राकेश कुमार व डा0 मनोज त्रिपाठी द्वारा सांस सम्बन्धित होने वाली समस्याओं के निदान की जानकारी दी। एसजीपीजीआई के डा0 प्रभात तिवारी ने हृदय वाल्ब से पीड़ित मरीजों के ऑपरेशन के दौरान बरती जाने वाली सावधानी की जानकारी दी। डा0 दीपक टेम्पे ने हार्ट अटैक के मरीजों की सर्जरी में एनेस्थीसिया देने के दौरान क्या-क्या सावधानी बरतनी हैं, की जानकारी छात्रों को दी।


डा0 मुरलीधर कांची नारायणा अस्पताल, हैदराबाद ने हृदय रोगों की विस्तृत जानकारी दी। अन्त में पैनल डिस्कसन के दौरान डा0 संजय अग्रवाल (देहरादून), डा0 दीपक टेम्पे (दिल्ली), डा0 लोकेन्द्र (लखनऊ), डा0 राजेश मीना (बनारस), डा0 देवेन्द्र सिंह (मैक्स अस्पताल) ने एनेस्थीसिया के छात्रों की नौकरी के अवसर के बारे में जानकारी दी। इस व्याख्यान की समिति में लोहिया संस्थान के डा0 एस0एस0 नाथ व डा0 कृति नागर शामिल थे।
तीसरे दिन एनेस्थीसिया विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 पी0के0 दास द्वारा किडनी रोगियों को सीआरआरटी मशीन की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी। एनेस्थीसिया विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष व लोहिया संस्थान के पूर्व निदेशक प्रो0 दीपक मालवीय व विभाग में प्रोफेसर के पर कार्यरत डा0 शिल्पी मिश्रा नें थायराइड के मरीजों में ऑपरेशन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। इसके उपरान्त प्रो आरपी गेहदू ने बेहोशी देने के दौरान उपयोग में आने वाली मशीनों की विस्तृत जानकारी छात्रों उपलब्ध करायी। प्रो0 अपूर्व अग्रवाल व प्रो0 संजय चौबे ने बच्चों में कैसे ऐनेस्थीसिया दें, की जानकारी दी।
एनेस्थीसिया रिफ्ररेशर कोर्स के दौरान डा0 शिवानी रस्तोगी, डा0 अनुराग अग्रवाल, डा0 मनोज कुमार गिरी, डा0 वीरेन्द्र कुमार, डा0 शिल्पी मिश्रा, डा0 सूरज कुमार, डा0 समीक्षा पराशर, डा0 निधि शुक्ला, डा संदीप कुमार यादव, डा0 शरीफ आलम, डा0 स्मारिका मिश्रा, डा0 प्राची सिंह, व डा0 रचना गुप्ता समेत अन्य संकाय सदस्य, सीनियर रेजीडेंट्स व जूनियर रेजीडेंट्स शामिल थे।
कोर्स के अन्त में देश के विभिन्न अस्पतालों से आये हुये प्रशिक्षकों नें छात्रों को ऐनेस्थीसिया सम्बन्धित सारे उपकरणों एवं दवाओं को समझाया। कोर्स का समापन सांय 5 बजे हुआ, कोर्स संचालक प्रो0 शिवानी रस्तोगी ने देश के विभिन्न कोने से आये हुये प्रशिक्षकों, छात्रों, समस्त संकाय सदस्यों, सीनियर रेजीडेंट्स व जूनियर रेजीडेंट्स को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
