–पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया सूर्य पाल गंगवार का

सेहत टाइम्स
लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद लखनऊ शाखा ने लखनऊ जिले के नए जिलाधिकारी से मुलाकात कर उनका स्वागत किया ।
अध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि नवनियुक्त जिलाधिकारी, लखनऊ सूर्य पाल गंगवार का राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद,उ.प्र., जनपद शाखा-लखनऊ द्वारा पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। उन्होंने आश्वस्त किया कि कर्मचारी हितों का ध्यान रखा जाएगा तथा कर्मचारी और प्रशासन से आपसी सामंजस्य स्थापित करके लखनऊ जिला को प्रदेश में अग्रणी बनाएंगे।
इस अवसर पर अध्यक्ष सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, जिला मंत्री संजय पाण्डेय एवं मंत्री, एल.टी. संघ संतोष जौहरी तथा राजेश चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times