-अब तक इस विभाग के चार डॉक्टरों को हो चुका है संक्रमण, सात अन्य चिकित्सक क्वारेंटाइन किये गये

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के रेडियोडायग्नोसिस विभाग के दो जूनियर residents में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों को भर्ती कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त दो नर्स, एक तकनीशियन, 1 वार्ड ब्वॉय और एक सफाई कर्मचारी में भी कोविड पॉजिटिव पाया गया है।
यह जानकारी देते हुए केजीएमयू के मीडिया प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि इससे पूर्व भी दो अन्य रेजीडेन्ट्स में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इस प्रकार अभी तक विभाग के 4 रेजीडेंट्स में संक्रमण हुआ है। इनमे से 3 अभी भर्ती हैं एवं एक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
विभाग के 6 जूनियर और एक सीनियर रेजिडेंट को क्वारेंटाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के अतिरिक्त 2 नर्स, 1 तकनीशियन, 1 वार्ड बॉय और 1 सफाई कर्मचारी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन सभी को भर्ती कर लिया गया है। 12 अन्य कर्मचारियों को चिन्हित कर लिया गया है। इनका कल टेस्ट किया जाएगा।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times