-मोहनलालगंज में आयोजित शिविर में वस्त्र व कम्बल वितरित किये सिंध यूथ क्लब सोसाइटी ने

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। सिंध यूथ क्लब सोसायटी द्वारा वस्त्र व कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण विधवाओं व बेसहारा लोगों को वस्त्र व कंबल वितरित किए गए।
सोसायटी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया गया कि पुरसेनी, मोहनलालगंज स्थित अनुप्रिया उत्सव लॉन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी ने वस्त्र व कंबल वितरित करते हुए कहा की नर की सेवा ही नारायण की सेवा है, उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझ कर उसकी सेवा करना ही सच्ची समाज सेवा है।

इस मौके पर भाजपा के मीडिया संपर्क प्रमुख डॉ तरुण कांत त्रिपाठी, तरुण सिंघवानी, दर्पण लखमानी, ज्योति सिंघवानी, कोयल चंदानी श्री चंद्र साहित्या, स्वाति पंजवानी, सुनीता तलरेजा, सुदाय चंदवानी, दीपक, राकेश, धर्मेंद्र, अनिल कुमार त्रिपाठी व योगेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times