फैकल्टी, इंटर्न, मेडिकोज ने 29 बोतल रक्तदान किया
लखनऊ। रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ खास के सहयोग से हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, सफेदाबाद में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में इंस्टीट्यूट की फैकल्टी, इंटर्न और मेडिकोज ने बढ़-चढ़ हिस्सा लिया तथा 29 बोतल रक्तदान किया गया।
इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ खास के प्रेसीडेंट डॉ आरसी चड्ढा ने कहा कि रक्तदान ऐसा महादान है जिसकी कोई कीमत नहीं है क्योंकि इसे बनाया जाना संभव नहीं है, इसे मनुष्य के शरीर से ही प्राप्त किया जा सकता है। जरूरत है लोगों को इस महादान को करने के प्रति जागरूक करने की।
रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ खास के डाइरेक्टर मेडिकल डॉ वीएस निगम ने कहा कि लोगों को यह समझने की आवश्यकता है कि रक्तदान से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है बल्कि शरीर में नया खून बनने से सेहत में सुधार ही होता है। उन्होंने इस मौके पर रक्तदान करने वालों का आभार जताया तथा आशा जतायी कि वे लोग दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करेंगे।
हिंद मेडिकल कॉलेज के फैकल्टी, इंटर्न और मेडिकल छात्रों से जुड़े कुल 29 दानदाताओं ने रक्तदान किया। रोटरी क्लब द्वारा जलपान, फलों के रस आदि प्रदान किए गए।
