Wednesday , October 11 2023

यूपी में कोरोना के नये मामलों में कमी, लेकिन मौतों पर लगाम नहीं

-मौतों पर लगाम के लिए प्रत्‍येक जनपद में नौ सदस्‍यीय कमेटी कर रही उपचार व्‍यवस्‍था बेहतर करने की कोशिश

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की दूसरी लहर में संक्रमण के विस्तार में तो कमी आई है लेकिन संक्रमण से होने वाली मौतों पर लगाम नहीं लग पा रही है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 352 लोगों की मौत हुई है इनमें सर्वाधिक 66 मौतें कानपुर नगर में हुई हैं, जबकि इस अवधि में मिले नये संक्रमित लोगों की संख्‍या 25858 है, यह एक दिन पूर्व मिले नये रोगियों की संख्‍या से करीब पांच हजार कम है।

अपर मुख्‍य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने भी कहा है कि मृतकों की संख्‍या पर अपेक्षित रोक नहीं लग पा रही है, जिसके लिए प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी के नेतृत्व में गठित 9 सदस्यीय टीमें, मरीजों के बेहतर इलाज और अस्पतालों में ऑक्सीजन प्रबन्धन की सुचारु व्यवस्था कराने के लिए तत्पर हैं। 4 अप्रैल को जारी 24 घंटे की विभागीय रिपोर्ट के अनुसार मौतों में सर्वाधिक कानपुर में 66 के अलावा गाजियाबाद में 24, लखनऊ में 22, वाराणसी में 19, झांसी में 15, गौतम बुद्ध नगर में 11, प्रयागराज में नौ, गोरखपुर में आठ, सहारनपुर में 7, बरेली में 6 मेरठ में तीन लखीमपुर खीरी में दो बलिया में पांच जौनपुर में पांच मथुरा में 3, शाहजहांपुर में 6 रायबरेली में तीन चंदौली में 13, देवरिया में तीन सुल्तानपुर में एक बुलंदशहर में पांच प्रतापगढ़ में एक उन्नाव में 8, हरदोई में 7 इटावा में पांच अमरोहा में पांच बिजनौर में 1, ललितपुर में 6 बदायूं में 4 गोंडा में तीन सीतापुर में तीन रामपुर में दो मिर्जापुर में दो बांदा में चार बस्ती में तीन महाराजगंज में एक जालौन में चार औरैया में पांच मैनपुरी में 1, फर्रुखाबाद में दो हापुड़ में तीन कन्नौज में 1, एटा में चार अमेठी में दो पीलीभीत में 1, फिरोजाबाद में तीन सिद्धार्थनगर में तीन भदोही में 14 चित्रकूट में 1, बलरामपुर में पांच बागपत में 3, हमीरपुर में एक कौशांबी में एक महोबा में दो श्रावस्ती में 3 और हाथरस में दो लोगों की मौत हुई है। उत्‍तर प्रदेश में कोविड से मरने वालों का कुल आंकड़ा 13798 पहुंच गया है।

इस अवधि में 25858 नए मामले सामने आए हैं जब इससे काफी ज्यादा 38683 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। सर्वाधिक नए संक्रमित लखनऊ में 2407 कानपुर नगर में 1150 वाराणसी में 1174 प्रयागराज में 561 मेरठ में 893 गौतम बुद्ध नगर में 1761 गोरखपुर में 928 गाजियाबाद में 1057 बरेली में 507 झांसी में 1232 मुरादाबाद में 1007 आगरा में 309 मुजफ्फरनगर 559 सहारनपुर 518 लखीमपुर 567 बलिया 148 जौनपुर 180 गाजीपुर 217 अलीगढ़ 240 बाराबंकी 135 मथुरा 317 शाहजहांपुर 426 रायबरेली 189 आजमगढ़ 644 चंदौली 309 अयोध्या 175 सोनभद्र 209 देवरिया 718 सुल्तानपुर 165 बुलंदशहर 147 प्रतापगढ़ 338, उन्नाव 177 हरदोई 163, इटावा 222 अमरोहा 156, बिजनौर 232 ललितपुर 190 गोंडा 84 सीतापुर 64 रामपुर 274 कुशीनगर 410 मिर्जापुर 157 बांदा 320 बस्ती 208 महाराजगंज 187 बहराइच 122 जालौन 307 औरैया 133 मैनपुरी 182 शामली 270 फर्रुखाबाद 73, हापुड़ 183 कन्नौज 116 एटा 229 अमेठी 171 संभल 135 पीलीभीत 148 फिरोजाबाद 111, सिद्धार्थनगर 132 मऊ 35, संतकबीरनगर 86 फतेहपुर 60, भदोही 45 चित्रकूट 164 बलरामपुर 39 बागपत 254 कानपुर देहात 69 हमीरपुर 124 कौशांबी 83, अंबेडकरनगर 21 महोबा 113 श्रावस्ती 5, कासगंज 42 और हाथरस में 23 नए मरीज मिले हैं। पूरे प्रदेश में इस समय 272568 सक्रिय केस हैं।