-कुलाधिपति ने जारी किये आदेश, वर्तमान परिस्थितियों में नयी नियुक्ति संभव नहीं
-13 अप्रैल को समाप्त हो रहा है वर्तमान कुलपति का कार्यकाल

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो एमएलबी भट्ट का केजीएमयू के कुलपति के रूप में कार्यकाल तीन माह अथवा नयी नियुक्ति होने तक बढ़ा दिया गया है। कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने इस आशय की स्वीकृति देते हुए आदेश जारी किये हैं। माना जा रहा है कि कोविड-19 से पैदा हुई स्थिति से निपटने में सारी मशीनरी लगी हुई है, इसीलिए यह निर्णय लिया गया है।
कुलाधिपति द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि केजीएमयू के कुलपति प्रो एमएलबी भट्ट का कार्यकाल 13 अप्रैल, 2020 को समाप्त हो रहा है, चूंकि वर्तमान में चल रही परिस्थितयों को देखते हुए नये कुलपति की नियुक्ति नहीं हो पा रही है। इसलिए प्रो भट्ट का कार्यकाल 13 अप्रैल के बाद से तीन माह अथवा नियमित कुलपति की नियुक्ति तक विस्तारित किया जा रहा है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times