Saturday , October 14 2023

बलरामपुर अस्‍पताल के लोग भी शहीदों के परिवारों को देंगे 20 लाख

अस्‍पताल में आयोजित की गयी शोकसभा

 

लखनऊ। बलरामपुर अस्‍पताल में डॉक्‍टर्स और कर्मचारियों ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक शोकसभा का आयोजन किया। इस सभा में शहीद जवानों के परिवारों को सभी डॉक्‍टर्स और कर्मचारियों की ओर से करीब 20 लाख रुपये इकट्ठा कर भेजने की बात कही गयी।

 

शोकसभा में निदेशक डॉ राजीव लोचन सहित अन्‍य डॉक्‍टर एवं कर्मचारियों ने मोमबत्‍ती जलाकर श‍हीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शोकसभा के दौरान हुए सम्‍बोधन में आतंकवादियों के कायरतापूर्ण कृत्‍य की तीखी भर्त्‍सना की गयी। इस मौके पर मौजूद हर शख्‍स के मन में पाकिस्‍तान की इस आतंकी हरकत पर उसके खिलाफ तीखा आक्रोश दिख रहा था।