Wednesday , February 19 2025

30 वर्ष से अधिक वालों को साल में एक बार डायबिटीज, उच्च रक्तचाप एवं कैंसर की जांच जरूर करानी चाहिये

-गैर संचारी रोग के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए यूपी के सभी जिलों में चलाया जा रहा है अभियान

-वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ रही गैर संचारी बीमारियां गंभीर और जानलेवा समस्याओं में से एक

सेहत टाइम्स

लखनऊ। गैर संचारी रोग अंतर्गत बीमारियां, वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ती गंभीर और जानलेवा समस्याओं में से एक हैं। रोगी की सही समय पर स्क्रीनिंग होने से गैर संचारी रोग अंतर्गत बीमारियों का उपचार किया जा सकता है। प्रदेश के समस्त जनपदों में गैर संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। 30 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को साल में एक बार गैर संचारी रोगों की जांच करानी चाहिये।

यह सलाह प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पार्थ सारथी सेन शर्मा ने यहां आयोजित राज्य स्तरीय संगोष्ठी में दी। उन्होेंने कहा कि गैर संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को गति प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग, उ0प्र0 द्वारा समस्त 75 जनपदों में कार्यरत चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में 17-19 फरवरी तक चतुर्थ बैच का 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है। राज्य स्तरीय संगोष्ठी में पार्थ सारथी सेन शर्मा के साथ मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0, डॉ पिंकी जोवल, महानिदेशक, चिकित्सा एव स्वास्थ्य सेवाएं, डॉ रतन पाल सिंह सुमन एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ राज्य/जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी एवं संबंधित चिकित्सकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण में कुल 18 जनपदों के 64 से अधिक चिकित्सकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रशिक्षण कार्यशाला में गैर संचारी रोग अंतर्गत प्रमुख चुनौतियों जैसे डायबिटीज, उच्च रक्तचाप एवं कैंसर (स्तन, सरवाइकल एवं ओरल) के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए रणनीतिबद्ध तरीके से कार्य किए जाने की अपेक्षा की गई, साथ ही 15 मार्च तक शत-प्रतिशत स्क्रीनिंग पूर्ण किए जाने के लिए निर्देशित कर, प्रदेश में गैर संचारी रोगों के लिए 30 वर्ष की आयु से अधिक के सभी लोगों की प्रत्येक वर्ष में कम से कम एक बार जांच किए जाने के साथ ही पहचान, रेफरल, उपचार एवं नियंत्रण के लिए हो रहे प्रयासों को गति प्रदान करने के लिए भी कहा गया। पौष्टिक आहार एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रत्येक स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कर संदर्भन एवं उपचार बढ़ाने के लिए प्रयास करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया।

मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0, डॉ पिंकी जोवल ने सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया कि ई-कवच पोर्टल पर प्रदेश के 30 वर्ष की आयु से अधिक के सभी व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन पूर्ण किया जा चुका है। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को भी प्रमुखतः से सम्मिलित करते हुये गैर संचारी रोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदान करते हुए ससमय रिपोर्ट एन0सी0डी0 ई-कवच पोर्टल पर अंकित किए जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.