Friday , October 13 2023

कर्मचारियों के कार्य बहिष्‍कार से लोहिया संस्‍थान में ऑपरेशन टले, जांचें भी ठप

10 दिन के अपहृत लोहिया संस्‍थान के कर्मी का सुराग नहीं, पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्‍थान, लखनऊ में चतुर्थ श्रेणी कर्मी के अपहरण के 10 दिन बाद भी पुलिस के एक्‍शन न लेने से नाराज नियमित कर्मियों द्वारा आज सोमवार 27 दिसम्‍बर से कार्य बहिष्‍कार शुरू कर दिया गया है, कार्य बहिष्‍कार के परिणाम स्‍वरूप जहां मरीजों के ऑपरेशन टल गये हैं वहीं पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी की जांचें भी ठप हो गयी हैं। इसके अतिरिक्‍त दवा वितरण का कार्य भी प्रभावित हुआ है।  

ज्ञात हो संस्थान के नियमित कर्मचारियों ने इस संबंध में संस्थान की निदेशक को बीते 24 दिसंबर को लिखे पत्र में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्रीराम यादव के 18 दिसंबर को संस्थान परिसर से अपहरण किए जाने को लेकर अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने की बात कहते हुए 27 दिसंबर से कार्य बहिष्कार की सूचना दी थी। पत्र में हालांकि संस्थान की ओर से इस संबंध में की जाने वाली कार्रवाई के लिए आभार जताया गया है। जबकि पुलिस के रवैये के प्रति नाराजगी जताई गई है।

कर्मचारियों का कहना है की हम सभी कर्मी अस्पताल में आगंतुक मरीजों की अथक दिन-रात सेवा करते हैं लेकिन इसके विपरीत पुलिस अपनी ओर से कर्मी का पता लगाने के लिए कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। कर्मचारी भयभीत है इसलिए अपने बात को उचित माध्यम तक पहुंचाने के लिए कार्य बहिष्कार के लिए विवश हैं।

कर्मचारियों का कहना है कि‍ एक और फार्मासिस्ट के साथ भी ऐसे हुआ है उसके साथ अभद्रता और धमकी दी गई थी। कर्मचारियों का यह भी कहना है कि संस्थान में सीसीटीवी कैमरे तो लगे हैं लेकिन वह काम नहीं कर रहे हैं। कर्मचारियों कहना है की उचित मेंटेनेंस न होने से कैमरे क्रियाशील नहीं है, जो कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंभीर मामला है।

कर्मचारी नेता अमित शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज के कार्य बहिष्कार से ओपीडी सेवाओं और इमरजेंसी सेवाओं को अलग रखा गया है लेकिन ऑपरेशन थिएटर में ओटी टेक्नीशियन के हड़ताल पर जाने से जहां करीब 30 से 40 ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं, वहीं विभिन्न प्रकार की खून की जांचें और एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड जैसी जांचें भी नहीं हो पा रही हैं। इसके अतिरिक्‍त्‍ जहां तक दवा वितरण की बात है तो इसमें संविदा वाले फार्मासिस्ट ही दवा का वितरण कर पा रहे हैं बाकी नियमित फार्मासिस्ट के कार्य बहिष्कार के कारण यह कार्य भी खासा प्रभावित हो रहा है। संस्‍थान में आने वाले मरीजों को दिक्‍कत होना शुरू हो गयी हैं। सोमवार का दिन होने के चलते इस दिन अपेक्षाकृत ज्‍यादा ही मरीज पहुंचते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.