Friday , May 30 2025

केजीएमयू में न्यूरो सम्बन्धी दर्दों के लिए न्यूरो पेन क्लिनिक प्रारम्भ

-न्यूरोलॉजी विभाग में माह के दूसरे और चौथे बुधवार को चलेगी क्लीनिक

सेहत टाइम्स

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ के न्यूरोलॉजी विभाग द्वारा एक विशेष न्यूरो पेन क्लिनिक की शुरुआत की गई। यह पहल विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. राजेश वर्मा एवं डॉ. अंकित खेतान, असिस्टेंट प्रोफेसर के नेतृत्व में प्रारंभ की जा रही है।

इस क्लिनिक का उद्घाटन आज 21 मई को प्रातः 11:00 बजे, कक्ष संख्या 110, प्रथम तल, न्यूरोलॉजी विभाग में किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुरेश कुमार, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट एवं डॉ. मनीष कुमार सिंह, प्रोफेसर पेन एवम् एनस्थीसियोलॉजी विभाग, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
डॉ राजेश वर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि न्यूरो पेन क्लिनिक प्रत्येक द्वितीय और चतुर्थ बुधवार को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक, न्यूरोलॉजी विभाग में कमरा नंबर 110 (प्रथम तल), संचालित होगी तथा इसका संचालन डॉ. अंकित खेतान द्वारा किया जाएगा। यह क्लिनिक दीर्घकालिक और जटिल न्यूरोलॉजिकल एवं मस्कुलोस्केलेटल दर्द से ग्रस्त रोगियों को समर्पित, विशेषीकृत इलाज प्रदान करेगी।
इस क्लिनिक में जिन बीमारियों का विशेष रूप से इलाज किया जाएगा उनमें शामिल हैं
•सिरदर्द (माइग्रेन एवं टेंशन टाइप)
•कार्पल टनल सिंड्रोम (हथेली व कलाई में दर्द)
•ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया (चेहरे पर अचानक होने वाला तेज और तीव्र दर्द है, जो कुछ सेकंड से लेकर 2 मिनट तक रहता है। यह  दर्द आमतौर   पर चेहरे के एक तरफ महसूस होता है और आंखों,   गाल या निचले जबड़े के आसपास होता है।)
मायोफेशियल पेन सिंड्रोम (मायोफेशियल पेन सिंड्रोम एक ऐसी  स्थिति है जिसमें मांसपेशियों में संवेदनशील बिंदुओं पर दबाव पड़न से, जिन्हें     ट्रिगर पॉइंट्स कहा जाता है, शरीर के असंबद्ध भागों में दर्द उत्पन्न होता है। )
•डि-क्वेर्वेंस टेनोसाइनोवाइटिस (एक ऐसी स्थिति है जिसमें अंगूठे की तरफ कलाई के टेंडन में सूजन आ जाती है)
•ऑस्टियोआर्थराइटिस से संबंधित दर्द
•सैक्रोइलिएक (SI) जॉइंट पेन (कूल्हे की हड्डी (इलियम) को  रीढ़ की हड्डी के आधार पर मौजूद त्रिकोणीय हड्डी (सैक्रम) से जोड़ने वाला जोड़
•एपिकॉन्डाइलाइटिस (टेनिस/गोल्फर एल्बो, कोहनी के बाहरी हिस्से में मौजूद हड्डी के उभार (एपिकॉन्डाइल) से जुड़ी मांसपेशियों और टेंडन में   होने वाली सूजन)
•अल्ट्रासाउंड गाइडेड फ्रोजन शोल्डर
•लोअर बैक पेन
•हाइपरहाइड्रोसिस
•स्ट्रोक के बाद की सेंट्रल पेन सिंड्रोम
यह पहल न्यूरोलॉजी विभाग द्वारा दर्द प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो मरीजों को समग्र, आधुनिक एवं गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.