विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लोहिया संस्थान ने आयोजित की जागरूकता रैली

लखनऊ। लोगों को स्वस्थ रखने के लिए डॉक्टरी जैसे प्रतिष्ठित पेशे को अपना कॅरियर चुनने वाले एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को गोमती नगर की उजरियांव बस्ती में घर-घर जाकर लोगों को स्वस्थ रहने के गुर बताये। विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थान के मेडिकोज ने स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकालकर पूरे जोश-खरोश से स्वस्थ रहने के नारे लगाये।
यह जानकारी देते हुए संस्थान के मीडिया प्रभारी प्रो भुवन चंद्र तिवारी ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस का मुख्य उद्देश्य ‘वैश्विक स्वास्थ्य कवरेज’ के मद्देनजर निकाली गयी इस रैली में ‘आपका स्वास्थ्य आपका अधिकार’, ‘जन-जन ने यह ठाना है, घर-घर स्वास्थ्य जगाना है’ जैसे नारों के साथ लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों को घर-घर जाकर यह बताया गया कि अपने आसपास सफाई रखकर, समय पर टीकाकरण कराकर अपने स्वास्थ्य में वे स्वयं भागीदार बन सकते हैं।
रैली के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो एसडी कांडपाल एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्साधिकारी डॉ पद्मजा पल्लवी द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया गया। गया। इस अवसर पर अन्य संकाय सदस्यों डॉ अमित कौशिक, डॉ बीना सचान, डॉ अरविन्द कुमार सिंह, डॉ पियूष कारीवाला, आरएचटीसी इंचार्ज डॉ सुमीत दीक्षित, यूएचटीसी इंचार्ज डॉ विनीता शुक्ला, सीनियर रेजीडेंट डॉ रश्मि कुमारी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उजरियांव के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times