-महर्षि वाल्मीकि युवा संगठन के सहयोग से केजीएमयू में आयोजित हुआ शिविर

लखनऊ। के.जी.एम.यू कर्मचारी संघ द्वारा महर्षि वाल्मीकि युवा संगठन के सहयोग से आज ब्लड बैंक के. जी. एम. यू. लखनऊ मे एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्ष कर्मचारी संघ विकास सिंह सहित 15 लोगों ने पंजीकरण कराया था, चिकित्सीय परीक्षण के उपरांत 10 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
इस रक्तदान के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर एस. एन. संखवार एवं विकास सिंह ने विशेष प्रशस्ति पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया, जिसमें सोनू वाल्मीकि, खालिद अख्तर आदि मौजूद रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times