-कोरोना वारियर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए 3 मई को होगी पुष्प वर्षा
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। कोरोना वारियर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर से किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्व विद्यालय और संजय गांधी पीजीआई में पुष्प वर्षा की जायेगी।
कोरोना मरीज के इलाज में अग्रणी भूमिका निभा रहे डॉक्टरों, नर्सों, सफाईकर्मियों का सम्मान करने के लिए रविवार को प्रात: सवा दस बजे केजीएमयू में तथा प्रात: 10.22 पर संजय गांधी पीजीआई में कोरोना वारियर्स पर सेना के हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जायेगी। इसके बाद 12.20 पर हेलीकॉप्टर द्वारा फ्लाई मार्च भी किया जायेगा।