-उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, तनाव जैसी बीमारियों में लाभप्रद है योग : डॉ निरुपमा
सेहत टाइम्स
लखनऊ। 14 जून हर वर्ष विश्व रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर समाज सेवी रीना दीक्षित द्वारा आशियाना में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर और रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। केंद्रीय आवास एवं नगर विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर ने रक्तदान दिवस का उद्घाटन करते हुए नशामुक्त समाज का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि विश्व रक्तदाता दिवस 2023 की थीम है ” *रक्तदान करो, प्लाज्मा दान करो,जीवन दान करो,बार बार करो”*। ये सही भी है क्योंकि रक्तदान दो जीवन बचाते हैं, देने वाले का और लेने वाले का। इसलिए इसे महादान कहा है। सक्षम वर्ग इसमें आगे आये यही इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है।
इस अवसर पर डायरेक्टर राजेश्वरी हेल्थ केयर लखनऊ डॉ निरुपमा मिश्रा ने स्वास्थ्य के लिए योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में 15 जून से योग सप्ताह मनाया जा रहा है। योग अनेक बीमारियों जैसे उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, तनाव आदि को कम करने में मदद करता है। आज पूरा विश्व जिस योग की सराहना कर रहा है वह भारत की ही देन है, इसलिए हमें प्राचीन काल से चली आ रही स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक जीवन शैली को अपनाना होगा।
इस मौके पर डा नियति वर्मा ने नि:शुल्क जांच की। डा मिथिलेश देव ने भी स्वास्थ्य संबंधी सुझाव दिए। करीब पचास महिला-पुरुषों ने नि:शुल्क परामर्श और दवाओं का लाभ उठाया। अन्नपूर्णा कॉम्प्लेक्स आशियाना में मंत्री के कार्यालय पर इस कार्यक्रम का सफल आयोजन करने के लिए रीना दीक्षित और उनकी टीम को बधाई दी गयी।