-संजय गांधी पीजीआई के कीमोथेरेपी वार्ड का इंचार्ज बनाया गया है डॉ अजय को, एसपी द्विवेदी भी हुए सेवानिवृत्त

लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई के इम्युनोलॉजी विभाग में कार्यरत डॉ अजय कुमार सिंह को कीमोथेरेपी वार्ड का इंचार्ज बनने पर इम्यूनोलॉजी परिवार द्वारा उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनको समारोहपूर्वक विदाई दी गयी। दूसरी ओर एसपी द्विवेदी को रिटायरमेंट के लिए विदाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर इम्यूनोलॉजी वार्ड की सिस्टर इंचार्ज गीता पाठक एवं एमआरएच ओटी की इंचार्ज एडलिन चांद तथा ऑन्कोलॉजी वार्ड की इंचार्ज मीना सक्सेना और ल्यूकेमिया वार्ड की इंचार्ज विमलेश कुमारी एवं नेफ्रोलॉजी वार्ड C3 से गायत्री कुमारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।
इनके अलावा इम्यूनोलॉजी से मुन्नी, संजीव, राजेंद्र प्रसाद राजोरिया, विवेक शर्मा, गजेंद्र सिंह, पूजा त्रिपाठी, रितिमा यादव, दीपक प्रजापति, अरविंद कुमार, सलमान, अमित यादव, अभिषेक, करुणा, आदित्य, कोमल, नीतू, अनु, किरन, नेहा, दुर्गेश्वेरी, शिवांगी, अखिलेश आदि उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने कहा कि डॉ अजय की उपलब्धियों को हम हमेशा याद रखेंगे और यही आशा रखते हैं कि डॉ अजय इम्यूनोलॉजी परिवार को समय-समय पर अपना सहयोग और अनुभव प्रदान करते रहेंगे।
