-डॉ शाश्वत विद्याधर के नेतृत्व में चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ ने भी मनाया योग महोत्सव 2025
सेहत टाइम्स
लखनऊ। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ संयोजक डॉ शाश्वत विद्याधर के नेतृत्व में चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ महानगर व उप्र आदर्श योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में योग महोत्सव 2025 एक भारत समरस भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मल्टीएक्टिविटी सेंटर एलडीए कॉलोनी में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चिकित्सकगण व स्वास्थ्यकर्मी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद कौशल किशोर ने हिस्सा लिया। इस मौके पर अस्पतालों द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैंप भी लगाया गया।
