Friday , November 3 2023

केजीएमयू में फैकल्टी, कर्मचारियों व स्टूडेंट्स ने किया रक्तदान, कराया प्लेटलेट्स दान के लिए पंजीकरण

-हफ्ते में एक बार किये जाने वाले प्लेटलेट्स दान के प्रति लोगों को जागरूक किये जाने की जरूरत : कुलपति

-ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग ने आयोजित किया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और स्वैच्छिक प्लेटलेट्स दाता रजिस्ट्रेशन शिविर

सेहत टाइम्स
लखनऊ।
केजीएमयू की कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद ने कहा है कि स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति लोग जागरूक हुये हैं लेकिन प्लेटलेट्स दान के लिए लोगों में अभी जागरूकता कमी है, उन्होंने कहा कि आमजनमानस को प्लेटलेट्स दान करने के लिए जागरूक किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि प्लेटलेट्स दान सप्ताह में एक बार किया जा सकता है और इससे कोई दिक्कत भी नहीं होती है। प्लेटलेट्स रजिस्ट्रेशन से कैंसर, डेंगू एवं ऑर्गन ट्रांसप्लान्ट के मरीजों को काफी मदद एवं लाभ प्राप्त होगा।

प्रो सोनिया ने यह विचार ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, के0जी0एम0यू0, लखनऊ द्वारा आज 2 नवम्बर को विभाग में ‘‘स्वैच्छिक प्लेटलेट्स दाता रजिस्ट्रेशन शिविर’’ एवं ‘‘स्वैच्छिक रक्तदान शिविर’’ का उदघाटन करने के बाद मुख्य अतिथि के रूप में दिए अपने सम्बोधन में व्यक्त किये। शिविर में केजीएमयू के फैकल्टीगणों, कर्मचारीगणों, एम.बी.बी.एस. स्टूडेन्ट्स, नर्सिंग स्टूडेन्ट्स, पैरामेडिकल स्टूडेन्ट्स द्वारा ‘‘प्लेटलेट्स रजिस्ट्रेशन ’’करवाया गया एवं स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।

प्रो सोनिया नित्यानंद ने इस अवसर पर ‘‘स्वैच्छिक प्लेटलेट्स दाता रजिस्ट्रेशन ’ कराने वाले एवं स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले फैकल्टीगणों, कर्मचारीगणों, एम.बी.बी.एस. स्टूडेन्ट्स, नर्सिंग स्टूडेन्ट्स, पैरामेडिकल स्टूडेन्ट्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनकी हौसला अफजाई एवं उत्प्रेरित किया। उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि चिकित्सीय क्षेत्र में कार्य करने वाले जब स्वयं स्वैच्छिक रक्तदान करते हैं तो आम जनमानस भी और ज्यादा जागरूक और उत्प्रेरित होते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, के0जी0एम0यू0, लखनऊ द्वारा प्लेटलेट्स रजिस्ट्री शिविर का आयोजन प्रशंसनीय कदम है। उन्होंने बताया कि एक यूनिट सिंगल डोनर प्लेटलेट्स ट्रांसफ्यूज करने से काफी मात्रा में रोगी की प्लेटलेट्स बढ़ जाती है।

स्वैच्छिक प्लेटलेट्स दाता रजिस्ट्रेशन शिविर’’ एवं ‘‘स्वैच्छिक रक्तदान शिविर’’ की संयोजक डाॅ0 तूलिका चन्द्रा, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, के0जी0एम0यू0, लखनऊ ने बताया कि ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, के0जी0एम0यू0, लखनऊ द्वारा अभी तक लगभग 6000 से अधिक ‘‘प्लेटलेट्स दाताओं’’ की ‘‘प्लेटलेट्स दान के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि संस्थान के फैकल्टीगणों, कर्मचारीगणों, एम.बी.बी.एस. स्टूडेन्ट्स, नर्सिंग स्टूडेन्ट्स, पैरामेडिकल स्टूडेन्ट्स द्वारा ‘‘प्लेटलेट्स दान के लिए रजिस्ट्रेशन ’’ कराने से प्लेटलेट्स की कमी से ग्रसित रोगियों को सिंगल डोनर प्लेटलेट्स में मदद मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, के0जी0एम0यू0, लखनऊ द्वारा आजकल डेंगू के समय प्रतिदिन 200 से 250 यूनिट्स प्लेटलेट्स सप्लाई की जा रही है और के0जी0एम0यू0, लखनऊ एकमात्र सरकारी संस्थान का ब्लड बैंक है जिसमें 24 घण्टे ‘‘सिंगल डोनर प्लेटलेट्स’’ की प्रक्रिया हो रही है।

आज आयोजित शिविर में के0जी0एम0यू० के डाॅ0 राजीव कुमार सिंह, डाॅ0 शालिनी कौशल, डाॅ0 विजय कुमार शाक्य, डाॅ0 अफरोज आलम अन्सारी, डाॅ0 प्रोमिला वर्मा, डाॅ0 मधु कुमार, डाॅ0 गीता सिंह, डाॅ0 अंजनी कुमार पाठक, डाॅ0 अग्रवाल अभिलाषा, डाॅ0 शिवानी सिंह, डाॅ0 रिद्धि जायसवाल, डाॅ0 गुरमीत सिंह, डाॅ0 राकेश दीवान, डाॅ0 प्राची राणा, अशोक कुमार गुप्ता, अखिलेश कुमार चौबे, ओम प्रकाश, मनीष डेहनवाल, राजेन्द्र सिंह रावत, दीपांशु यादव, सर्वेश कुमार मिश्रा, कुनाल दुबे, अरविन्द कुमार, सचिन भल्ला, शिव कुमार सिंह, अमरनाथ वर्मा, विजय कुमार वर्मा, गुड़िया अग्रहरि, प्रीति सिंह, सृष्टि बाजपेयी, दिव्या पाल, पलक पटेल, नितिन किशोर रावत, शिवानी वर्मा, काजल मणि त्रिपाठी, नमन सिंह, प्रशान्त सिंह, विश्वजीत यादव, आशीष उपाध्याय, शिवम मिश्रा, विष्णु अग्रवाल, वैभव चन्द, कृष्ण कान्त भारद्वाज, मृदुल माहवर, भव्या वर्मा, जतिन गर्ग, तरुण मिश्रा, पुष्पेन्द्र सिंह, मो0 एहेतेशाम खान, प्रज्ञेश मिश्रा, गजेन्द्र सिंह अशोक, उमंग सिंह, अनिकेत चन्द्र सक्सेना, शुभम मिश्रा, ओम संध्या, आलोक यादव, पुनीत गुप्ता, अमन सिंह, रिया भाटी, शिखा अग्रवाल, राकेश कुमार, माधव, अक्षय चौरसिया उपस्थित रहे एवं 100 से अधिक फैकल्टीगणों, कर्मचारीगणों, एम.बी.बी.एस. स्टूडेन्ट्स, नर्सिंग स्टूडेन्ट्स, पैरामेडिकल स्टूडेन्ट्स ने ‘‘प्लेटलेट्स दान के लिए पंजीकरण कराया एवं ‘‘स्वैच्छिक रक्तदान’’ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.