Wednesday , October 11 2023

केजीएमयू में चिकित्‍सकों व कर्मचारियों को बांटा गया आयुष काढ़ा

-रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करता है आयुर्वेद काढ़ा : डॉ सुनित मिश्रा

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में संस्‍थान के चिकित्‍सकों एवं कर्मचारियों के बीच आयुष काढ़ा का वितरण किया गया। काढ़े का वितरण शनिवार 8 मई को आयुर्वेद परामर्शदाता किंग जॉज चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय डॉ सुनि‍त कुमार मिश्र द्वारा प्रभारी ओपीडी ब्लॉक प्रो मनीष वाजपेई के सहयोग से किया गया।  

डॉ सुनि‍त ने बताया कि यह आयुष काढ़ा पाउच में है, तथा यह रोग प्रतिरोधक शक्ति में वृद्धि करता है, रोग प्रतिरोधक शक्ति मजबूत होने से कोविड से बचने में मदद मिलती है। उन्‍होंने इसके नित्‍य सेवन का सुझाव दिया। उन्‍होंने बताया कि इस काढ़े को उन्‍हें प्रधानाचार्य, स्टेट आयुर्वेदिक कॉलेज लखनऊ डॉ प्रकाश सक्सेना  द्वारा उपलब्ध कराया गया। डॉ सुनि‍त ने बताया कि डॉ सक्सेना द्वारा आगे भी और काढ़ा उपलब्ध करवाए जाने का आश्वासन दिया गया है।  

काढ़ा वितरण के समय चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री के विशेष कार्याधिकारी अनिल कुमार बाजपेई,  प्रो संजय खत्री, कान, नाक, गला विभाग के विभागाध्‍यक्ष प्रो अनुपम मिश्रा आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।