Wednesday , October 25 2023

लखनऊ में डेंगू का कहर जारी, 39 नए डेंगू रोगी पाए गए

-मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर पांच घरों को नोटिस

सेहत टाइम्स

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में डेंगू का प्रकोप जारी है. 24 अक्टूबर को डेंगू के 39 रोगी चिन्हित किये गए. इन 39 रोगियों में ऐशबाग में 3, अलीगंज में 5, चन्दरनगर में 4, सरोजनी नगर में 3, चिनहट में 5, इन्दिरानगर में 4, बीकेटी में 2, गुड़म्बा में 3, इटौंजा में 3, एनके रोड में 2, रेडक्रास में 3, सिल्वर जुबली में 2 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गए. आज लगभग 1435 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल “5” घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार डेगू रोग पर प्रभावी रोकथाम एवं नियन्त्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग (मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ) एवं नगर निगम की संयुक्त टीमों द्वारा आज जनपद के टेढ़ी बाजार, मौलवीगंज, अमीनाबाद, जलालपुर फाटक बी-ब्लाक, नीरा नर्सिग होम, पाण्डेय टोला, प्राथमिक विद्यालय सिमरा, विष्णुलोक कालोनी नियर सिद्धेश्वर मन्दिर, एक्जान स्कूल, हिम स्टेट पार्ट-2 नियर बाबा हास्पिटल, वरदानी हनुमान मन्दिर के आस-पास लार्वा रोधी रसायन एवं फागिंग का कार्य कराया गया तथा जनसामान्य को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी। इसके अतिरिक्त नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलो/भवनों का निरीक्षण किया गया तथा लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया गया।

क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तन एवं टंकियों को ढंक कर रखें, हर सप्ताह कूलर के पानी को खाली करके साफ कपड़े से पोछ कर सूखा एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लाने, पूरी बांह के कपड़े पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने, मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने तथा डेंगू एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए “क्या करें, क्या न करें” सम्बंधित स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी।

इस तरह रोक सकते हैं मच्छरों की ब्रीडिंग

  1. वाटर टैंक व कंटेनरों को ढक कर रखे, घर के अंदर व आसपास पानी को जमा न होने दे।
  2. अनावश्यक कन्टेनर, कबाड़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दे। तत्काल उसका निस्तारण सुनिश्चित करे।
  3. प्रत्येक सप्ताह कूलर का पानी बदले, कूलर आदि में ज्यादा दिनों तक पानी जमा न होने दे।
  4. घरो और होटल के वाटर टैंक में लार्वीवोरस फिश का उपयोग करे।
  5. बर्ड बाथ, फूलदान आदि में प्रत्येक सप्ताह पानी बदले।

स्वयं बचाव के उपाय

  1. सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे।
  2. दिन के समय मच्छरों के काटने से बचने के लिए फुल सिलिव्स के कपड़े पहने बुखार आने पर चिकित्सक की सलाह पर दवा का उपयोग करे।
    क्या न करें –
  3. घर मे या घर के आस पास कूलर, बाल्टी, बैरल, फूलदान, बर्ड बाथ, फ्रीज, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दें ।
  4. टूटे बर्तन, अनुपयोगी बोतल, टिन, पुराने टायर, और कबाड़ को घर मे न जमा होने दे और न ही घर के पास उन्हें फेके। उक्त चीजों का उचित निस्तारण सुनिश्चित कराए ताकि उसमे मच्छरों की ब्रीडिंग न हो पाए।
  5. बुखार होने पर स्वंय से दवा न करें, चिकित्सक के परामर्श के उपरान्त ही दवा का उपयोग करें।
    मौसमी बीमारियों से जुड़ी जानकारी के लिए निम्न नम्बरों पर भी सहयोग एवं सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं।
  6. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय कंट्रोल रूम नंबर. 0522-2622080
  7. आईसीसीसी (इंटीग्रेटेड कमान कंट्रोल सेंटर) 0522-4523000
  8. हैलो डाक्टर नम्बर 0522-3515700

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.