Friday , October 20 2023

चूंकि कोविड केस अब कम हो रहे, ऐसे में अत्‍यधिक सावधानी की जरूरत

-रिकवरी रेट बढ़कर 88.95 प्रतिशत, इस समय 41287 एक्टिव केस

-एक दिन में मिले 3249 नये मामले, पूरे यूपी में हुईं 48 मौतें

अमित मोहन प्रसाद

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा है कि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के केस कम हो रहे हैं, ऐसे समय में अत्यधिक सावधानी की आवश्यकता है। प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,73,336 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,15,49,475 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 3,249 नये मामले आये हैं, जबकि 48 लोगों की मौत हुई है। इसी अवधि में 4,424 व्यक्ति उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये हैं। जबकि अब तक कुल 3,83,086 लोग पूर्णतया उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 88.95 प्रतिशत हो गया है। प्रदेश में 41,287 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। होम आइसोलेशन में 19,430 लोग हैं, अब तक कुल 2,36,000 लोग होम आइसोलेशन में हो चुके हैं, जिसमें से 2,16,656 लोगों ने होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है।


उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 3,112 लोग इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से पिछले 24 घन्टे में 2090 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया है। अब तक कुल 1,27,557 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया है।

बीते 24 घंटों में जिन 48 लोगों की मौत हुई है उनमें लखनऊ में नौ, मेरठ में 5, कानपुर नगर व गोरखपुर में चार-चार लोगों की जबकि वाराणसी, बलिया, सिद्धार्थनगर, में तीन-तीन लोगों की, प्रयागराज, जौनपुर, पीलीभीत में दो-दो लोगों की तथा बरेली, अयोध्या, महाराजगंज, रामपुर, बस्ती, सीतापुर, फर्रुखाबाद, अमरोहा, मैनपुरी, औरैया  और कानपुर देहात में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

राज्य के जिन 8 जिलों में प्रत्येक में 100 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं उनमें लखनऊ में 409, कानपुर नगर में 114, प्रयागराज में 158, गोरखपुर में 128, गाजियाबाद में 186, वाराणसी में 126, गौतम बुद्ध नगर में 178 तथा मेरठ में 153 नए मरीज पता चले हैं, शेष 67 जिलों में प्रत्येक में नए मरीजों की संख्या 100 से कम है।