Wednesday , October 11 2023

यूपी में कोरोना का रिकॉर्ड तोड़ हमला जारी, लखनऊ में 664 नये मामले, जौनपुर में 16 मौतें

-24 घंटों में राज्‍य में 63 लोगों की मौत, 4658 नये लोग संक्रमित

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 से उत्तर प्रदेश के हालात जबरदस्त रूप से बिगड़े हुए हैं। कोरोना संक्रमण से नये मरीजों के साथ ही मौतों का ग्राफ भी बढ़ रहा है, विगत 24 घंटों में सबसे ज्यादा 16 मौतें जौनपुर में हुई हैं जबकि कानपुर नगर में 10 मौतें हुई हैं, पूरे राज्य में इस अवधि में 63 मौतों के साथ अब तक हुई कुल मौतों का आंकड़ा 1918 हो गया है। नए संक्रमित होने वाले रोगियों की बात करें तो इसमें राजधानी लखनऊ में अब तक के सभी आंकड़े ध्वस्त हो गये हैं। यहां  664 नए मरीज सामने आए हैं जबकि दूसरे नंबर पर कानपुर में 447 नए मरीज पाए गए हैं पूरे राज्य में इन 24 घंटों में 4658 नए कोरोना केसेज पाए गए हैं।

6 अगस्त को जारी 24 घंटे की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से जो 63 मौतें हुई हैं उनमें सर्वाधिक जौनपुर में 16 के अलावा कानपुर नगर में 10, वाराणसी में पांच, गोरखपुर में चार, प्रयागराज, बरेली, अयोध्या में तीन-तीन लोगों की, झांसी, उन्नाव, रायबरेली में दो-दो लोगों की तथा लखनऊ, मेरठ, बलिया, आगरा, गाजीपुर, आजमगढ़, सहारनपुर, बस्ती, पीलीभीत, सुल्तानपुर, मिर्जापुर, बागपत व ललितपुर में एक-एक व्‍यक्ति की मौत हुई है।

नए संक्रमित पाए गए मामलों में लखनऊ में सर्वाधिक 664, कानपुर नगर में 447, गौतम बुद्ध नगर में 105, गाजियाबाद में 103, वाराणसी में 281, प्रयागराज में 197, बरेली में 138, गोरखपुर में 135, झांसी में 34, जौनपुर में 102, मेरठ में 50, मुरादाबाद में 41, बलिया में 94, आगरा में 39, अलीगढ़ में 92, देवरिया में 104, बुलंदशहर में 22, बाराबंकी में 46, अयोध्या में 28, रामपुर में 41, गाजीपुर में 81, शाहजहांपुर में 130, आजमगढ़ में 132, हापुड़ में 34, हरदोई में 53, सहारनपुर में 43, संत कबीर नगर में 59, चंदौली में 21, मथुरा में 90, संभल में 31, बस्ती में 22, उन्नाव में 29, कुशीनगर में 59, सिद्धार्थनगर में 66, महाराजगंज में 88, कन्नौज में 32, गोंडा में 53, पीलीभीत में 53, सुल्तानपुर में 58, मुजफ्फरनगर में 10, इटावा में 42, मिर्जापुर में 64, बहराइच में 69, फिरोजाबाद में 21, मैनपुरी में छह, बिजनौर में 22, अमरोहा में 14, सोनभद्र में 41, रायबरेली में 33, जालौन में 32, भदोही में 9, सीतापुर में 20, लखीमपुर खीरी में 21, फतेहपुर में 23, प्रतापगढ़ में 62, बागपत में 6, मऊ में 29, बदायूं में चार, फर्रुखाबाद में 15, औरैया में 24, अमेठी में चार, शामली में 9, कासगंज में 14, ललितपुर में 37, एटा में 16, कौशांबी में 14, कानपुर देहात में 22, अंबेडकरनगर में 24, हमीरपुर में सात, बलरामपुर में सात, बांदा में पांच, हाथरस में 11, चित्रकूट में आठ और श्रावस्ती में 6  नए मरीज पाए गए हैं। ठीक होकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की अगर बात करें तो इस अवधि में 2864 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है अब तक कुल ठीक होकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 63402 पहुंच गई है, जबकि इस समय 43654 लोगों का इलाज चल रहा है।