Wednesday , October 11 2023

उत्‍तर प्रदेश में फूटा कोरोना बम, 2600 नये केस, लखनऊ में 935

-राज्‍य में नौ लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ा, प्रदेश में इस समय 11,918 सक्रिय मरीज

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज कोरोना बम फूटा है। 24 घंटों में पूरे प्रदेश में कोरोना के 2600 नये केस सामने आए हैं जबकि 9 लोगों की मौत हुई है। पूर्व की तरह राजधानी लखनऊ में नये मामलों का पारा तेजी से उछला है, यहां 1 दिन में 935 नए कोरोना संक्रमितों का पता चला है, तथा दो लोगों की मौत हुई है। लखनऊ के अतिरिक्त प्रयागराज में 242, वाराणसी में 198, कानपुर नगर में 103 नए कोरोना रोगियों के पाए जाने की खबर है।

जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार इसके अतिरिक्त गाजियाबाद में 19, गौतम बुद्ध नगर में 93, मेरठ में 68, गोरखपुर में 61, बरेली में 27, मुरादाबाद में 14, अलीगढ़ में 13, झांसी में 45, आगरा में 20, सहारनपुर में 39, मुजफ्फरनगर में 16, बाराबंकी में 63, बलिया में 22, लखीमपुर खीरी में 15, मथुरा में 22, जौनपुर में 36, देवरिया में 10, आजमगढ़ में 25, हरदोई में 29, महाराजगंज में 13, रायबरेली में 56, कुशीनगर में 10, रामपुर में 17, प्रतापगढ़ में 21, बस्ती में 15, गाजीपुर में 15, सोनभद्र में 22, सीतापुर में 14, उन्नाव में 22, बहराइच में 14, बदायूं में 13, सिद्धार्थनगर में 11, फिरोजाबाद में 23, शामली में 13, ललितपुर में 24, कन्नौज में 12, मिर्जापुर में 10, भदोही में 18 के अलावा शेष जिलों में नए मिले रोगियों की संख्या इकाई में है, इनमें दो जिले हमीरपुर और हाथरस में एक भी रोगी नया नहीं मिला है। प्रदेश में हुई नौ मौतों में लखनऊ और प्रयागराज में दो-दो तथा कानपुर नगर, वाराणसी, गोरखपुर, बाराबंकी तथा गाजीपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

इस अवधि में प्रदेश में 510 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया जिसके बाद डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 5,99,045 पहुंच गई है तथा वर्तमान में प्रदेश में 11,918 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं।