Saturday , April 5 2025

आईएमएस बीएचयू में बेड बढ़ाने व जरूरी मानव संसाधन के आकलन के लिए समिति गठित

-एम्स दिल्ली के भूतपूर्व निदेशक की अध्यक्षता में गठित कमेटी 15 दिनों में देगी अपनी संस्तुति

सेहत टाइम्स

लखनऊ। आईएमएस बीएचयू अस्पताल में समस्त मरीजों को प्राथमिकता के अनुसार बेड उपलब्ध कराने, अस्पताल एवं बेड प्रबंधन की कार्य क्षमता बढ़ाने, NMC के मानकों के अनुसार अस्पताल में उपलब्ध समस्त बेडों का वर्गीकरण करने, डॉक्टर, नर्स एवं अन्य कर्मचारी के अनुपात दृष्टिगत रखते हुए और भारत के अन्य उत्कृष्ठ मेडिकल संस्थानों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधा के अनुसार बी.एच.यू अस्पताल के बेड प्रबंधन एवं अन्य सुविधाओं की बढ़ोतरी करने के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा AIIMS New Delhi के भूतपूर्व निदेशक की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया गया है। कमिटी से अनुरोध किया गया है कि 15 दिनों के अन्दर अपनी संस्तुति प्रदान करे।

निदेशक डॉ एसएन संखवार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन का विश्वास एवं प्रयास है कि IMS में मेडिकल रिसर्च, शैक्षणिक कार्य एवं मरीजों कि देखभाल के लिए अधिकतम सुविधायें नियम अनुसार प्रदान की जाएँ। यहाँ यह उल्लेख करना आवश्यक है कि बीएचयू का चिकित्सा विज्ञान संस्थान भारत के सर्वश्रेष्ठ पाँच मेडिकल संस्थानों में शामिल है और इस प्रकार के प्रयासों से संस्थान को भारत के श्रेष्ठ तीन संस्थानों में लाने के प्रयासों को गति मिलेगी और मरीजों को विश्व स्तरीय सुविधायें भी प्रदान की जा सकेंगी।

One comment

  1. Dr Badri Vishal R Singh

    इसी तरह प्रदेश के पुराने चिकित्सालयों में भी मानव संसाधन और अन्य संसाधन बढ़ाने के लिए भी कमेटी गठित की जानी चहिए

Leave a Reply to Dr Badri Vishal R Singh Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.