-आवश्यक दूरी के अनुसार निर्धारित कर दिया गया है स्थान
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। यहां गोमती नगर स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में आने वाले मरीजों में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए संस्थान प्रशासन द्वारा आवश्यक दूरी पर सफेद चूने से गोले बनाये गये हैं, जिससे लाइन में लगे मरीजों को एक-दूसरे से दूरी बनाये रखने में आसानी हो रही है।
इस बारे में संस्थान के निदेशक डॉ एके त्रिपाठी ने बताया कि हमारे यहां इमरजेंसी में कैंसर की सिंकाई वाले मरीज भी पहुंचते हैं, क्योंकि उन्हें पहले से ही तारीख दी जा चुकी है, इमरजेंसी से ऐसे मरीजों को कैंसर विभाग में भेज दिया जाता है, ऐसे में सिंकाई के लिए एकसाथ पहुंचने पर भीड़ हो रही थी। उन्होंने बताया कि कैंसर के मरीजों की सिंकाई भी करनी है और कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उठाये जाने वाले प्रयासों को भी ध्यान में रखना है, इसके लिए संस्थान के डॉ मनीष सिंह के सुझाव पर इस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग को मेन्टेन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को मेन्टेन रखने के लिए डॉ मनीष इस पर पूरी नजर रख रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सरकार और प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन करना एक-एक जन का कर्तव्य है, इसे पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई सभी को मिलकर लड़नी है, सभी को अपना योगदान देना है।
