Wednesday , October 18 2023

अटल बिहारी की जयंती पर हर वर्ष लगेगा अटल स्वास्थ्य मेला

-अटल स्वास्थ्य मेले का समापन, दूसरे दिन 4293 लोगों की हुई जांच

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। कालीचरण महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेले का समापन मंगलवार को उप मुख्यमन्त्री डा.दिनेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा –  हमारे लिए सबसे जरूरी यह है कि हम स्वस्थ रहें, बीमार न पड़ें। सरकार ने अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुये आयुष्मान भारत योजना समेत कई अन्य योजनाएँ शुरू की हैं जिनके  माध्यम से लोग अपना निशुल्क इलाज करा सकते हैं |
विधायी  एवं न्याय मन्त्री बृजेश पाठक ने कहा – अटल की जयंती पर इससे बेहतरीन आयोजन नहीं हो सकता है | अब हर वर्ष अटल  की जयंती पर इस तरह के स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जायेगा । यह उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि  है |
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा )के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा – अटल का लखनऊ से पुराना रिश्ता रहा है | इस वृहद स्वास्थ्य मेले का आयोजन कर अटल को हमने याद किया है | इस तरह के आयोजन कर लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करते रहना चाहिए | इससे लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी होंगे |

मोहनलालगंज क्षेत्र में भी लगेगा स्वास्थ्य मेला

भारतीय जनता पार्टी के मोहनलालगंज क्षेत्र के सांसद कौशल किशोर ने कहा- यह मेला अपने आप में अनोखा है, जिसके माध्यम से लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त कीं | उन्होने कहा कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में भी इस तरह के मेले का आयोजन कराएंगे।  इस अवसर पर विधायक पंकज सिंह ने कहा- जन-जन तक स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना बड़े पुण्य का काम है, इस दिशा में यह स्वास्थ्य मेला बड़ी भूमिका निभाएगा।

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता नीरज सिंह ने कहा – इस स्वास्थ्य मेले के माध्यम से हमने समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने  का प्रयास किया है | आर्थिक रूप से कमजोर  लोग जो प्राइवेट अस्पतालों में महंगा इलाज नहीं करा पाते हैं वह इस मेले के माध्यम से महंगे अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं | मेरा प्रयास है कि यह अटल मेला हर वर्ष आयोजित हो।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नरेंद्र अग्रवाल ने अटल स्वास्थ्य मेले के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया – स्वास्थ्य  मेले में विभाग द्वारा चलाये जा रहे सभी कार्यक्रमों के स्टाल लगाये गये जिसके द्वारा लोगों को स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी । मंगलवार को  अटल स्वास्थ्य मेले के दूसरे दिन 4293 मरीजों ने स्वास्थ्य  जांच करायी। इस तरह  मेले में दोनों दिन मिलाकर 6769 लोगों की स्वास्थ्य जांच हुयी । 93 लोगों ने अपना अल्ट्रासाउंड कराया तथा 65 लोगों का एक्स रे किया गया।


इस अवसर पर महिला स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य  व परिवार नियोजन विषय पर वाराणसी  के मंचदूतम नाट्य समूह द्वारा सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से “खुशियां आंचल में” नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को जागरूक किया गया ।
इस अवसर पर नारायण सेवा संस्थान द्वारा 10  दिव्यांगों  को व्हील चेयर, 15 को ट्राइसाइकिल और 65 को कृत्रिम अंग प्रदान किए गए। कुछ मरीजों को उदयपुर स्थित केंद्र रेफर किया गया। इसके साथ ही एल्प्स द्वारा हेयरिंग एड का भी वितरण किया गया ।
मेले में भारतीय डाक विभाग द्वारा बचत सम्बंधी योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया।उज्ज्वल सेवा संस्थान द्वारा  कपड़ों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया |


इस अवसर पर विधायक  डा. नीरज बोरा, , सुरेश श्रीवास्तव,सुरेश तिवारी, भाजपा के नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, राष्ट्रीय युवा मोर्चा के महासचिव राघवेन्द्र, एकेटीयू के कुलपति डा. विनय पाठक, डिप्टी सीएमओ डा.एम.के.सिंह,डा.डी.के.बाजपेयी,सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी,  जिला क्षय रोग अधिकारी डा.बी.के.सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सतीश यादव, सौरभ माथुर, जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक विष्णु प्रताप व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।


किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ,  संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ, अपोलो अस्पताल, सहारा अस्पताल, मिडलैंड हॉस्पिटल, हेल्‍थ सिटी ट्रॉमा सेंटर एंड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, कैरियर इंस्टीटयूट ऑफ़  मेडिकल साइंसेज एण्ड हॉस्पिटल, चरक हॉस्पिटल, तारा संस्थान,  मेयो मेडिकल सेंटर, वागा सुपर स्पेशिलियेटी हॉस्पिटल, बाला जी एक्शन हास्पिटल, एस.के.डी. हॉस्पिटल, अवध हॉस्पिटल, चंदन हॉस्पिटल, खन्ना डायग्नोस्टिक, मेदान्ता अस्पताल,  टीसी आई केयर , सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) व ममता हेल्थ इंस्टीटयूट फ़ॉर मदर ऐंड चाइल्ड इन चिकित्सा संस्थानों व स्वयं सेवी संस्थाओं  ने अटल स्वास्थ्य मेले में सहयोग किया।