Wednesday , October 11 2023

फ्री समर कैम्‍प लगाकर अंश वेलफेयर फाउंडेशन ने बच्‍चों की प्रतिभा के पंखों को दी उड़ान

अंश वेलफेयर फाउंडेशन ने इस साल भी आयोजित किया 11 दिवसीय कैम्‍प

लखनऊ। अंश वेलफेयर फाउंडेशन के तत्‍वावधान में यहां आशियाना स्थित आदर्श पब्लिक इण्टर कॉलेज में 11 दिवसीय समर कैम्‍प का आयोजन किया गया। बीती 15 मई को शुरू हुए इस फ्री समर कैम्‍प का समापन आज 25 मई को हुआ। समापन समारोह में मुख्‍य अतिथि महापौर संयुक्‍ता भाटिया ने प्रतिभागी बच्‍चों को उनकी विभिन्‍न प्रतिभाओं की सराहना करते हुए पुरस्‍कार देकर उत्‍साहित कर अपना आशीर्वाद दिया।

यह जानकारी अंश वेलफेयर फाउंडेशन की संस्‍थापक अध्‍यक्ष श्रद्धा सक्‍सेना ने देते हुए बताया कि पिछले 5 वर्षों की तरह इस बार भी अंश वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कैम्प में 5 वर्ष से 13 वर्ष तक के बच्चो ने प्रतिभाग किया।

उन्‍होंने बताया कि 86 बच्चों ने कैम्प में पेंटिंग,  मेहंदी, डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट,  यूज़ ऑफ वेस्ट मटेरिअल आदि चीज़ें सीखी। उन्‍होंने बताया कि अंश वेलफेयर फाउंडेशन समर कैम्‍प का आयोजन पिछले पांच वर्षों से कर रही है। इस समर कैम्‍प का उद्देश्‍य बच्‍चों के अंदर छिपी उनकी प्रतिभाओं को उभार कर उनमें छिपी कला के प्रति आत्‍मविश्‍वास प्रदान करना है।

महापौर ने संस्था की अध्यक्ष श्रद्धा सक्सेना को कैम्प की सफलता के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में कुलदीप सिंह, ब्रह्मा यादव,  मधु कीर्ति, गणेश कुमार, प्रेमवती यादव,  ममता सिंह,  वासु कुमार,  अंकिता तिवारी,  अमृत कौर, शालिनी श्रीवास्तव,  नमिषा सिंह, आरती श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।