डिप्लोमा फार्मासिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोसियेशन के अधिवेशन में स्वास्थ्य मंत्री का आह्वान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित सभी वर्ग के हितों की पूर्ति करने के लिये सरकार निरन्तर प्रयासरत है। आप लोगों को भी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं इमानदारी से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार ला सकते हैं।
श्री सिंह ने आज वीरांगना अवन्ती बाई महिला चिकित्सालय गोलागंज लखनऊ में डिप्लोमा फार्मासिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोसियेशन के द्वितीय द्विवार्षिक अधिवेशन का शुभारम्भ किया। उन्होंने एसोसियेशन की मांगों को संज्ञान में लेते हुए कहा कि इस पर गम्भीरता पूर्वक विचार किया जायेगा। और नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी ही विभाग की रीढ़ होते हैं इन्हीं के माध्यम से मैं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने का प्रयास कर रहा हूँ। हमें प्रदेश के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करानी है, इसके लिए हम सबको अपने दायित्वों के प्रति ईमानदारी बरतनी होगी।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times