लखनऊ में चारबाग स्टेशन पर बाघ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच का मामला

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर भारतीय तिरंगा उल्टा (हरा रंग ऊपर और केसरिया रंग नीचे) फहराने की घटनाएं अक्सर घटती रहती हैं। कुछ इसी तरह की बात यहां चारबाग स्थित रेलवे स्टेशन पर जा रही ट्रेन के कोच पर देखने को मिली। कोच पर चिपके तिरंगे का स्टीकर उल्टा चिपकाया गया है।

आपको बता दें कि आज शनिवार (22 दिसम्बर) को सुबह करीब 6 बजकर 55 मिनट पर प्लेटफॉर्म नम्बर 1 से काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली बाघ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-3 पर भारतीय तिरंगा का स्टीकर उल्टा चिपका दिखा। ‘सेहत टाइम्स’ का संवाददाता जब प्लेटफॉर्म के फ्लाईओवर से गुजर रहा था तभी उसकी नजर जाती हुई ट्रेन पर पड़ी, तो एस-3 कोच पर तिरंगा का स्टीकर उल्टा चिपका दिखा। ‘सेहत टाइम्स’ ने तुरन्त इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया।
आपको बता दे ऐसे स्टीकर अन्य रेलगाड़ियों के कोचों पर भी चिपकाये गये हैं। इस विषय में रेल प्रशासन के किसी अधिकारी का वर्जन नहीं मिल सका है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times