-मजारों को हटाने के लिए चस्पा किया गया नोटिस, नेत्र विभाग के पीछे पिछले साल भी की गयी थी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी केजीएमयू प्रशासन द्वारा उसके परिसर में बनीं 5 अवैध मजारों को हटाने का नोटिस चस्पा किया गया है। इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए नोटिस में कहा गया है कि यदि 15 दिनों के अंदर मजारों को हटाया नहीं गया तो केजीएमयू प्रशासन स्वयं उन्हें ध्वस्त करा देगा, ऐसी स्थिति में ध्वस्तीकरण पर होने वाले खर्च की वसूली मजारों की देखरेख करने वालों से वसूल की जायेगी।
केजीएमयू भूमि अधिग्रहण के नोडल अधिकारी डॉ केके सिंह द्वारा जारी इस नोटिस को मजारों की जगहों पर चस्पा कर दिया गया है। आपको बता दें पिछले वर्ष भी इस प्रकार की कार्रवाई शुरू की गयी थी, इसके तहत नेत्र विभाग के पीछे बनी मजार के आसपास संचालित हो रही दुकानों को हटाने की कार्रवाई की गयी थी, लेकिन विरोध को देखते हुए मजार को नहीं हटाया गया था। लेकिन अब यहां लव जिहाद वाले प्रकरण के बाद से बदल चुके माहौल मे केजीएमयू प्रशासन ने इस मुद्दे पर सख्ती बरतने का निर्णय लिया है। केजीएमयू के सख्त रुख के बाद परिसर में हलचल बढ़ गई है।
केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ केके सिंह का कहना है कि केजीएमयू के विस्तार का कार्य चल रहा है, यहां आने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है ऐसे में अवैध कब्जों को हटाने का कार्य केजीएमयू प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जों को हटाने के लिए मौजूदा कुलपति द्वारा डेढ़ वर्ष पूर्व कमेटी का गठन किया गया था, जिसका उन्हें नोडल ऑफीसर बनाया गया था। उन्होंने बताया कि कमेटी गठित होने के बाद हम लोगों ने कार्रवाई शुरू की थी तथा कुछ स्थानों से अतिक्रमण को हटाया भी गया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद मजार को न हटाये जाने के लिए लोग कोर्ट भी गये लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। केजीएमयू को वहां से भी जीत हासिल हुई। उन्होंने बताया कि यदि नोटिस का कोई जवाब नहीं आया और न ही मजारें हटायी गयीं तो आगे की कार्रवाई कोर्ट की गाइडलाइन्स के अनुसार ही नियमपूर्वक की जायेगी।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times