-अर्थराइटिस फाउंडेशन ऑफ लखनऊ के साथ साइक्लोथॉन, वॉकाथॉन, जुम्बा एवं योग का आयोजन

सेहत टाइम्स
लखनऊ। गोमती नगर विस्तार स्थित हेल्थ सिटी विस्तार सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल नयी-नयी दवाओं से लेकर रोबोटिक सर्जरी जैसी आधुनिक विधियों तक से इलाज की सुविधा प्रदान करने के साथ ही अपनी सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी निभाते हुए सहायता के कार्यों को भी कर रहा है। इसी क्रम में अस्पताल में अर्थराइटिस फाउंडेशन ऑफ लखनऊ के साथ संयुक्त तत्वावधान में विश्व अर्थराइटिस दिवस (12 अक्टूबर) के मौके पर साइक्लोथॉन, वॉकाथॉन, जुम्बा एवं योग का आयोजन कर रहा है। इस मौके पर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव आलोक कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
ज्ञात हो हॉस्पिटल के मैनेजिंग डाइरेक्टर डॉ संदीप कपूर ने 2010 में डॉ संदीप गर्ग के साथ मिलकर एक गैर सरकारी संगठन अर्थराइटिस फाउंडेशन ऑफ लखनऊ की स्थापना की थी। फाउंडेशन पिछले 15 वर्षों से लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में गठिया और ऑस्टियोपोरोसिस के बारे में जागरूकता फैलाने, शिक्षा और सहायता प्रदान करने के लिए काम करता है। यह संगठन समय-समय पर वेबिनार, संगोष्ठियों और अन्य इंटरैक्टिव कार्यक्रमों का आयोजन करता है, जो गठिया और इसके उपचार के बारे में जानकारी देते हैं।
हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल ने गोमती नगर विस्तार के रेजीडेंट्स एसोसिएशनों की मदद से वहां रहने वाले मरीजों विशेषकर बुजुर्गों को विशेष सुविधा देते हुए अस्पताल से कनेक्ट होने की सुविधा दी है। जिसके तहत बुजुर्गों की बीमारियों और उनकी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अस्पताल ने ‘ग्रेट नेबर्स मेक गुड फ्रेंड्स’ के तहत ‘जीवन विस्तार’ योजना की सुविधा दे रखी है। योजना में अस्पताल के एम्पलाइज को विस्तार मित्र बनाया है। ये विस्तार मित्र यहां की विभिन्न रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ जुड़े हैं, एसोसिएशन अगर अपनी सोसाइटी में शिविर लगवाना चाहती है तो शिविर लगवाने या अस्पताल में दिखवाना है तो यहां दिखाने में विस्तार मित्र सहायता करते हैं। इस प्रकार अपने सामाजिक दायित्व को इस स्तर तक निभाने के चलते ही अस्पताल ने अपनी अलग पहचान बनायी है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times