Thursday , October 9 2025

बच्चों की सुरक्षित देखभाल पर पोस्टर प्रेजेन्टेशन में यूपी रहा सेकंड रनरअप

-विश्व रोगी सुरक्षा दिवस पर एनएचएसआरसी में दिया गया पुरस्कार

सेहत टाइम्स

लखनऊ। विश्व रोगी सुरक्षा दिवस के अवसर पर नेशनल हेल्थ सिस्टम्स रिसोर्स सेंटर (एनएचएसआरसी), नई दिल्ली द्वारा “प्रत्येक नवजात शिशु और प्रत्येक बच्चे के लिए सुरक्षित देखभाल” विषय पर राष्ट्रीय स्तर के पोस्टर प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया।

इस प्रेजेंटेशन में देशभर के 22 राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें उत्तर प्रदेश ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय रनर-अप का स्थान प्राप्त किया। राज्य की ओर से महाप्रबंधक (बाल स्वास्थ्य) डॉ. मिलिंद वर्धन तथा महाप्रबंधक (क्वालिटी एश्योरेंस) डॉ. शहजाद अहमद ने प्रतिभाग किया।

ज्ञात हो कि नेशनल हेल्थ सिस्टम्स रिसोर्स सेंटर (एनएचएसआरसी), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत वर्ष 2007 में स्थापित एक प्रमुख संस्था है। यह संस्था राज्यों को तकनीकी सहायता प्रदान करते हुए नीति निर्माण, रणनीति विकास तथा क्षमता निर्माण के कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.