-नव स्थापित ऑर्थोपेडिक विभाग में अत्याधुनिक तकनीक और संसाधनों से सुसज्जित हाई डिपेंडेंसी यूनिट शुरू
-एचडीयू के साथ ही एक सेमिनार कक्ष का उद्घाटन किया निदेशक प्रो आरके धीमन ने
सेहत टाइम्स
लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई में किफायती दामों पर विश्वस्तरीय आर्थोपेडिक उपचार की एक और सुविधा शुरू हो गयी। संस्थान के नव स्थापित ऑर्थोपेडिक्स विभाग में आज 9 दिसंबर को हाई डिपेंडेंसी यूनिट HDU और एक सेमिनार कक्ष का उद्घाटन किया गया। हाई डिपेंडेंसी यूनिट का उद्देश्य गंभीर रूप से घायल रोगियों के लिए विशेष देखभाल प्रदान करना है, जबकि सेमिनार कक्ष का उपयोग शैक्षिक प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा और विभाग के भीतर अनुसंधान गतिविधियाँ करने में मदद करेगा। इन दोनों भवनों का उद्घाटन मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक डॉ. आर के धीमन द्वारा किया गया।
यह जानकारी देते हुए विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ पुलक शर्मा ने बताया कि एचडीयू और सेमिनार कक्ष के विकसित होने में निदेशक डॉ. आरके धीमन का निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन मिलता रहा है इसी कारण ही इसे विकसित किया जा सका। इस मौके पर एपेक्स ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव, एएमएस एटीसी डॉ. आर. हर्षवर्द्धन, संकाय सदस्य और एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में काम करने वाले अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
आयोजित कार्यक्रम में डॉ. पुलक शर्मा, ने बताया कि हाई डिपेंडेंसी यूनिट अत्याधुनिक तकनीक और संसाधनों से सुसज्जित है, इसे गहन चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता वाले रोगियों के लिए मॉनीटरिंग और सुपरविजन में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस इकाई का उद्देश्य न केवल इलाज में सुधार करना है, बल्कि ट्रॉमा रोगियों की देखभाल में अनुभव चाहने वाले मेडिकल छात्रों के लिए एक प्रशिक्षण प्रदान करने का स्थान के रूप में भी कार्य करना है।
उन्होंने बताया कि सेमिनार कक्ष स्टाफ के सदस्यों और छात्रों के बीच निरंतर व्यावसायिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्य करेगा, जहां नवीन अनुसंधान पर चर्चा की जा सकेगी और ऑर्थोपेडिक सर्जरी में नई पद्धतियों को साझा किया जा सकेगा। ऑर्थोपेडिक्स विभाग में इन सेवाओं के शामिल होने से, किफायती लागत पर विश्व स्तरीय सेवाएं प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता और मजबूत होगी।