Monday , September 23 2024

फेफड़ों को भी प्रभावित करती है नाक की एलर्जी, हो सकता है अस्थमा : प्रो सूर्यकान्त

-अमेरिकन कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजीशियन के तत्वावधान में संगोष्ठी आयोजित

सेहत टाइम्स

लखनऊ। अमेरिकन कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजीशियन (ACCP) के तत्वावधान में एक अंतर्राष्ट्रीय एलर्जी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में नाक की एलर्जी अर्थात एलर्जिक राइनाइटिस के बारे में विस्तार से चर्चा हुयी। इस कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक एवं वक्ता डा0 सूर्यकान्त ने बताया कि नाक की एलर्जी के प्रमुख लक्षणों में छीकें आना व नाक से पानी बहना, नाक बन्द हो जाना तथा इसमें खुजली होना, आंख से पानी आना व खुजली होना, गले में खराश होना, कान बन्द हो जाना तथा सिर दर्द होना शामिल है।

इस संगोष्ठी में डा0 सूर्यकान्त (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, रेस्पिरेटरी मेडिसिन के0जी0एम0यू0, पूर्व अध्यक्ष, इण्यिन चेस्ट सोसाइटी, फेलो अमेरिकन कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजीशियन) और अर्न्तराष्ट्रीय विशेशज्ञ के रूप में भारतीय मूल की डा0 अंजू त्रिपाठी पीटर्स (निदेशक, क्लीनकल रिसर्च, डिविजन ऑफ एलर्जी, इम्यूनोलोजी, नॉर्थ वेस्टर्न यूनिर्वसिटी, फीनवर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन, शिकागो, अमेरिका) ने अपने व्याख्यान दिये।

हाल ही में स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी दुनिया की शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में स्थान बनाने वाले डॉ सूर्यकान्त ने बताया कि अस्थमा से पीड़ित 80 प्रतिशत मरीजों में एलर्जिक राइनाइटिस की समस्या पायी जाती है। इसी प्रकार एलर्जिक राइनाइटिस के एक तिहाई मरीजों में भविष्य में अस्थमा होने की सम्भावना बनी रहती है।

उन्होंने बताया कि अस्थमा के हर मरीज को नाक, कान, गला विशेषज्ञ और एलर्जिक राइनाइटिस के प्रत्येक मरीज को चेस्ट फिजीशियन द्वारा सलाह जरूर लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि नाक घर के प्रथम तल की तरह और फेफड़ा भूतल की तरह होता है। अगर प्रथम तल पर लीकेज की समस्या हो तो यह भूतल को भी प्रभावित करता है। डा0 सूर्यकान्त ने बताया कि एलर्जन से बचाव और एन्टी एलर्जिक दवाओं के प्रयोग से इस समस्या पर काबू पाया जा सकता है।

अमेरिकी विशेशज्ञ डा0 अंजू त्रिपाठी पीटर्स ने बताया कि नेजल स्प्रे, एन्टी एलर्जिक दवाओं, इम्यूनोथेरेपी और सर्जरी द्वारा इस समस्या को दूर किया जा सकता है। इस संगोष्ठी का आयोजन लखनऊ के होटल में किया गया जिसमें अनेक चेस्ट फिजिशीयन, बाल रोग विशेशज्ञ, ईएनटी सर्जन, और एलर्जी विशेशज्ञों ने भाग लिया एवं देश के 49 शहरों से 1000 से ज्यादा डॉक्टर्स वर्चुअल माध्यम से संगोष्ठी में जुडे़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.