-2023 से 2026 तक तीन साल के लिए चुने गये तीनों संयोजक

सेहत टाइम्स
लखनऊ। ऑर्थोडॉन्टिक स्टडी ग्रुप ऑफ लखनऊ ने वर्ष 2023 से वर्ष 2026 के लिए डॉ राम अवतार, डॉ राज कुमार जायसवाल और डॉ सुलभ ग्रोवर को नए संयोजक के रूप में चुना है। अभी तक यह जिम्मेदारी डॉ सुधीर कपूर, डॉ रागी टंडन और डॉ राणा प्रताप मौर्य सम्भाल रहे थे।
यह निर्णय आज 8 मई को सरदार पटेल पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल एंड मेडिकल साइंसेज, लखनऊ में आयोजित ऑर्थोडॉन्टिक स्टडी ग्रुप ऑफ लखनऊ की वार्षिक आम बैठक में लिया गया। बैठक में संयोजक डॉ सुधीर कपूर, डॉ रागी टंडन और डॉ राणा प्रताप मौर्य ने 2019 से 2023 तक अपने कार्यकाल के दौरान आयोजित किये गये सीडीई कार्यक्रमों और ऑर्थोडोंटिक्स जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में एक प्रस्तुतिकरण दिया।
वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान वरिष्ठ ऑर्थोडोंटिस्ट डॉ वीपी शर्मा, डॉ अरविंदर सिंह और डॉ सुषमा सिंह भी उपस्थित थे। बैठक में ऑर्थोडोंटिक्स पेशे के उत्थान और जनता के बीच जागरूकता से सम्बन्धित कई एजेंडों पर चर्चा की गई।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times