–अंबेडकर जयंती के मौके पर आयोजित शिविर में निजी व सरकारी क्षेत्र के चिकित्सकों ने दीं अपनी सेवाएं

सेहत टाइम्स
लखनऊ। भौरेश्वर सेवा यात्रा चिकित्सा शिविरों की श्रंखला में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी को समर्पित प्रकृति भारती के तत्वावधान में एनoएमoओo अवध प्रान्त एवम् प्रकृति भारती चिकित्सा प्रकोष्ठ के सहयोग से रविवार 16 अप्रैल को सुबह 9 बजे से 2 बजे तक मोहनलालगंज क्षेत्र के 101 गांवों में एक साथ निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया।
बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात मेडिकल कैंपों का शुभारंभ हुआ। सभी कैंपों में कुल 6000 से अधिक लोगों ने अपना इलाज कराया। कैंपों में के जी एम यू, राम मनोहर लोहिया, सरदार पटेल डेंटल कॉलेज, लखनऊ महानगर के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवम् औषधि वितरण किया गया। सभी चिकित्सा शिविर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सह संपर्क प्रमुख मनोजजी की प्रेरणा से संपन्न हुए।
शिविरों में प्रमुख रूप से डॉ पी के गुप्ता,डॉ नरेंद्र अग्रवाल, डॉ एस एन संखवार, डॉ विक्रम सिंह डॉ विनय गुप्ता, डॉ कृतिका, डॉ आंचल केसरी, डॉ बी एस नेगी, डॉ एस सागर, उनकी टीमों सहित 500 डॉक्टरों ने चिकित्सकीय परामर्श एवम् औषधि वितरण किया। समग्र ग्राम विकास खंड प्रमुख मोहनलालगंज सुशील रावत एडवोकेट ने बताया कि भौरेश्वर सेवा यात्रा चिकित्सा शिविरों की श्रंखला में मोहनलालगंज क्षेत्र के सभी गांवों में चार बार निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा चुका है।

सेंट मैरी हॉस्पिटल लक्ष्मणगंज निकट बुलाकी अड्डा के सह संचालक पैथोलॉजिस्ट व जनरल फिजिशियन संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ,सदस्य प्रकृति भारती चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ शाश्वत विद्याधर ने बताया कि उन्होंने भी ग्राम जबरौली मोहनलालगंज में कैंप लगाया। शिविर में लगभग 100 मरीज आए।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times