-अत्याधुनिक इम्यूनोऐसे एनालाइजर मशीन का हुआ लोकार्पण

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के पैथोलॉजी विभाग में केमिकल प्रयोगशाला में थायराइड, ओवरी ट्यूमर, ऑटोइम्यून डिसऑर्डर, ब्रेन ट्यूमर, प्रेगनेंसी के दौरान शिशु की गंभीर बीमारी का पता चलाने सहित अनेक प्रकार की जटिल बीमारियों के लिए होने वाली खून की जांच अब ज्यादा सटीक और पहले की अपेक्षा आधे से भी कम समय में हो जाएंगी।

यहां की प्रयोगशाला में अत्याधुनिक इम्यूनोऐसे एनालाइजर Immunoassay analyzer की स्थापना से ऐसा संभव हो सकेगा, इस मशीन का लोकार्पण आज 15 अप्रैल को केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ बिपिन पुरी ने किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस एन संखवार, पैथोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ यूएस सिंह के साथ ही अनेक फैकेल्टी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
मशीन के बारे में जानकारी देते हुए केमिकल पैथोलॉजी प्रयोगशाला के इंचार्ज व प्रोफेसर डॉ वाहिद अली ने बताया कि इम्यूनो ऐसे एनालाइजर अत्याधुनिक मशीन की श्रेणी में आती है। इस मशीन से बहुत सारे हार्मोन तथा विशेष प्रकार के परीक्षण, ट्रांसप्लांट मार्कर आदि अत्यधिक कम समय पर किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मशीनों की कार्य क्षमता प्रति घंटे 200 सैंपल की जांच करने की है। उन्होंने बताया कि मशीन की एक खास बात यह है कि अगर जांच के नमूना की गुणवत्ता थोड़ी सी भी खराब है तो यह मशीन जांच करने से पूर्व ही इसे पकड़ लेगी। विभागाध्यक्ष डॉ यूएस सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी क्षेत्र के चिकित्सालय में यह मशीन पहली बार स्थापित की गयी है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times