-विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर क्षय रोगियों के लिए पोषाहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
सेहत टाइम्स
लखनऊ। विश्व क्षय रोग दिवस 2023 की पूर्व संध्या पर प्लान इंटरनेशनल (इंडिया चैप्टर) के सहयोग से डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ द्वारा एक नई पहल शुरू की गई। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) सोनिया नित्यानंद ने इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने टीबी रोगियों में पौष्टिक आहार के महत्व पर प्रकाश डाला। निदेशक ने मरीजों को पोषाहार (राशन) का वितरण किया। टीबी रोगियों को अगले 6 माह तक हर महीने पोषाहार राशन उपलब्ध कराया जाएगा
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि टीबी रोगियों में अच्छे उपचार के परिणाम और अच्छा पोषण बीमारी के शुरुआती थूक में परिवर्तन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस नेक पहल को शुरू करने के लिए एनटीईपी के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष सिंह और प्लान इंटरनेशनल (इंडिया चौप्टर) के राज्य प्रमुख श्याम प्रकाश सिंह के प्रयासों की सराहना की। प्रोफेसर डॉ राजन भटनागर, सीएमएस ने कहा कि टीबी रोगियों का नियमित रूप से उपचार करने की आवश्यकता है और संस्थान रोगियों को हर संभव सहायता प्रदान करेगा।
संस्थान के एनटीईपी के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष कुमार सिंह ने जानकारी दी कि संस्थान में टीबी के इलाज करा रहे 102 टीबी रोगियों को अगले 6 माह तक हर महीने पोषाहार राशन उपलब्ध कराया जाएगा और मरीजों का उपचार करने वाले चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया जाएगा। इसके अलावा वजन और अन्य पोषण संबंधी संकेतकों के साथ-साथ उपचार की प्रगति को प्रत्येक दौरे पर प्रलेखित किया जाएगा।
प्लान इंटरनेशनल (इंडिया चौप्टर) के राज्य प्रमुख श्याम प्रकाश सिंह ने साझा किया कि अगले 6 महीनों के लिए वितरित किए जाने वाले पौष्टिक भोजन में 3 किलो चावल, 1 किलो मूंगफली, आधा लीटर सरसों का तेल, आधा किलो अरहर दाल, आधा किलो मसूर दाल, और आधा किलो उड़द की दाल शामिल है। कार्यक्रम का समापन सवाल-जवाब सत्र के साथ हुआ, जहां मरीजों ने अपनी समस्याओं और अनुभवों को साझा किया