-डॉ जैन को उनके शिक्षण, शोध, जनजागरूकता व मरीज देखभाल के क्षेत्र में अनवरत उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जायेगा यह अवॉर्ड

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के सर्जरी विभाग के प्रोफेसर व एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया यूपी चैप्टर के यूपीएएसआई के अध्यक्ष डॉ विनोद जैन को एमीनेंट सीनियर सर्जिकल टीचर अवॉर्ड दिये जाने की घोषणा की गयी है। उन्हें यह अवॉर्ड अगले वर्ष केजीएमयू लखनऊ में एसोसिएशन की वार्षिक कॉन्फ्रेंस यूपीएसीकॉन-2022 में प्रदान किया जायेगा।
डॉ जैन को यह पुरस्कार देने की घोषणा यूपीएएसआई की अवॉर्ड कमेटी ने अलीगढ़ में 22 अक्टूबर से शुरू हुई तीन दिवसीय यूपीएसीकॉन-2021 के उद्घाटन सत्र में की। कमेटी ने बताया कि प्रो जैन को यह अवॉर्ड उनके शिक्षण्, रिसर्च, जागरूकता के लिए आमजन तक सरल भाषा में दी गयी जानकारियों तथा रोगी देखभाल के क्षेत्र में किये गये अनवरत उल्लेखनीय योगदान के लिए देने का फैसला लिया गया है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times