-पांच साल से लम्बित मैटर को लेकर कर्मचारी परिषद ने तीन दिन पहले किया था पेट के बल मार्च

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के 12 संवर्गों के पुनर्गठन पर विचार करने के लिए वित्त विभाग ने आगामी 23 अगस्त सोमवार को बैठक बुलायी है। माना जा रहा है इस बैठक में संवर्गों के पुनर्गठन को मंजूरी देने की दिशा में निर्णय लिया जायेगा।
ज्ञात हो कर्मचारी परिषद द्वारा पांच साल से लम्बित चल रही संवर्गीय पुनर्गठन की मांग को लेकर पिछले दिनों अध्यक्ष प्रदीप गंगवार की अध्यक्षता में कर्मचारी परिषद के अन्य पदाधिकारियों द्वारा शुरू किया गया पेट के बल लेटकर मुख्यमंत्री आवास तक मार्च को कैम्पस तक ही सीमित कर दिया गया था साथ ही शासन ने कर्मचारी प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करते हुए मसले पर एक माह में कार्यवाही का भरोसा दिलाया था। माना जा रहा है कि 23 अगस्त को होने वाली बैठक उसी दिशा में की जाने वाली कार्यवाही के लिए बुलायी जा रही है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times