-लगातार बढ़ रहे केसेज, प्रदेश भर में इस समय 2014 कोविड मरीज सक्रिय

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। महाराष्ट्र, गुजरात सहित देश के कुछ राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के केसों के बीच उत्तर प्रदेश में भी लगातार कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, हालांकि यह गनीमत है कि नये मामले तो बढ़ रहे हैं, लेकिन उस हिसाब से मौतों की संख्या नहीं बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में एक कोरोना संक्रमित की मौत का समाचार है, यह मौत उन्नाव जिले में हुई है। इस अवधि में राज्य में 261 नये मामले सामने आये हैं, इनमें सबसे ज्यादा 54 केस राजधानी लखनऊ में मिले हैं।
यहां जारी रिपोर्ट के अनुसार नये पाये गये केस में लखनऊ के बाद दूसरे नम्बर पर अलीगढ़ है, यहां 26 नये कोरोना के मामले पाये गये हैं। इसके अलावा बरेली में 22, कानपुर में 20, मुरादाबाद में 13, गाजियाबाद में 11, झांसी में 10, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर व सुल्तानपुर में 7-7, वाराणसी, मेरठ, बलिया व रायबरेली में 6-6 कोरोना के नये मरीज पाये गये हैं।
24 घंटों की अवधि में कुलकुल 157 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इस प्रदेश में 2014 सक्रिय मरीज हैं।
