-यह पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय कॉर्पोरेट लीडर हैं आदित्य पुरी

मुंबई/लखनऊ। एचडीएफसी बैंक के एमडी, आदित्य पुरी को यूरोमनी अवार्ड्स ऑफ एक्सिलेंस, 2020 द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया है। यह पुरस्कार पाने वाले वो पहले भारतीय कॉर्पोरेट लीडर हैं। इस पब्लिकेशन ने यह पुरस्कार आदित्य पुरी को एक ऐसे समय में एक विश्वस्तरीय भारतीय बैंक के निर्माण के लिए दिया, जब इस तरह के अन्य संस्थान अस्तित्व में नहीं थे।
इस ग्लोबल फाईनेंशल मैग्ज़ीन द्वारा यह सम्मान उन्हें बैंकिंग के क्षेत्र में अपने उल्लेखनीय करियर के लिए दिया गया। यह सम्मान अगले माह उनके रिटायरमेंट से पूर्व उन्हें मिला है। अपने एडिटोरियल में मैग्ज़ीन ने लिखा है कि ‘‘1994 से एचडीएफसी के निर्माण में आदित्य पुरी की सफलता को कुछ चीजों के न होने में मापा जा सकता है, जिनमें किसी घोटाले का न होना, किसी भी क्रेडिट के नुकसान का न होना तथा ड्रामा का न होना शामिल है। भारतीय बैंकिंग में आमतौर पर इन चीजों की कोई कमी नहीं। कभी क्रेडिटर बेईमानी कर जाते हैं, कभी जालसाजी व धोखाधड़ी के मामले सामने आते हैं और गिरफ्तारी के बाद जमानत का दौर चलता है, लेकिन एचडीएफसी बैंक में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया और यह बैंक लगातार विकसित होता रहा।’’
आदित्य पुरी ने कहा, ‘‘इस अवसर पर मैं अपने सभी स्टेकहोल्डर्स के योगदान की सराहना करता हूँ, जो इस सफर में हमारे साथ रहे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनमें से प्रत्येक की तरफ से इस सम्मान को स्वीकार करता हूँ। यह सफर उन सभी के योगदान के बिना संभव न हो पाता।’’
यूरोमनी के क्षेत्रीय एवं कंट्री अवार्ड्स फॉर एक्सिलेंस 2020 का प्रकाशन 15 जुलाई को किया गया था।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times