-नाका गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने की प्रशंसा, सरोपा भेंट किया

लखनऊ। यहां के न्यू हैदराबाद निवासी एक जोड़े ने अपनी शादी की 25वीं वर्षगांठ गुरु का लंगर लगाकर 370 जरूरतमंद लोगों को भोजन करा कर मनायी। उन्होंने नाका हिंडोला स्थित गुरुद्वारा के बाहर भोजन का वितरण किया।
मिली जानकारी के अनुसार सरदार सतनाम सिंह आहूजा और गुरप्रीत कौर आहूजा की आज शादी की रजत जयंती है, ऐसे में उन्होंने अपनी इस खुशी को दोस्तों-रिश्तेदारों के बीच न मनाते हुए गुरु के लंगर का आयोजन कर मनायी। नाका हिंडोला गुरुद्वारा की प्रबंध कमेटी ने उनकी इस निस्वार्थ मानव सेवा की प्रशंसा करते हुए उन्हें सरोपा भेंट किया। लोगों का कहना है कि सतनाम सिंह आहूजा ने ऐसा करके एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times