-मेयो मेडिकल सेंटर की डायरेक्टर ने एडीसीपी को सौंपी सभी सामग्री

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 से जंग लड़ रहे योद्धाओं में अपनी अहम भूमिका निभा रहे पुलिस कर्मियों को मेयो मेडिकल सेंटर की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ मधुलिका सिंह ने बुधवार को दवाएं बांटी। इन पुलिसकर्मियों की रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के लिए उन्हें गिलोय व मल्टी विटामिन दी गई। इसके साथ ही इन्हें पी पी ई किट व सूती कपड़े से विशेष रूप से बनवाए गए मास्क भी वितरित किए।

गोमती नगर स्थित मेयो मेडिकल सेंटर की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ मधूलिका ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियां बहुत ही चुनौती भरी है। अन्य प्रदेशों व विदेश से वापस आ रहे लोगों की व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए बीमारी से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना जरूरी है।
डॉ मधूलिका ने हजरत गंज पहुंचकर ए डी सी पी (सेंट्रल) चिरंजीव सिन्हा को समस्त सामग्री सौंपी। श्री सिन्हा ने पुलिकर्मियों को सहयोग करने के लिए मेयो मेडिकल सेंटर का आभार जताया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times