-सिफ्सा ने दिया पुरस्कार, सीएमएस व यूरोलॉजी हेड डॉ संखवार ने लिया पुरस्कार

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय को स्टेट इनोवेशन्स फैमिली प्लानिंग सर्विस प्रोजेक्ट एजेंसी (सिफ्सा) के द्वारा नो स्केलपेल वेसेक्टोमी (NO Scalpel Vasectomy) के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है। गौरतलब है कि नो स्केलपेल वेसेक्टोमी के द्वारा पुरुष नसबंदी बिना चीरा-टांका के की जाती है।

लखनऊ के होटल में आयोजित समारोह में के0जी0एम0यू0 के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो0 एस0एन0 संखवार ने उक्त कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि के0जी0एम0यू0 के यूरोलॉजी विभाग द्वारा प्राप्त इस गौरवमय पुरस्कार से के0जी0एम0यू0 की प्रतिष्ठा में और अधिक बढ़ोतरी हुई है और इससे यहां के समस्त चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को पहले से अधिक मानव चिकित्सा सेवा करने की प्रेरणा मिलेगी।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times